IND vs NZ: विराट कोहली फिर फ्लॉप, बनाया पिछले पांच साल का सबसे खराब रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 9 रन बनाकर हो गए आउट, बनाया एक अनचाहा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 11, 2020 2:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बनाए 3 मैचों में 75 रनकोहली ने इसके साथ ही बनाया वनडे में अपने सबसे खराब औसत का रिकॉर्ड

ऐसा बहुत कम होता है जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली असफल हों, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में ऐसा ही हुआ। टीम इंडिया को भी कोहली की असफलता भारी पड़ी और वह सीरीज गंवा बैठी। 

कोहली इस सीरीज में खुद अपने ही बनाए मानदंडों को हासिल कर पाने में असफल रहे और पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा। इस सीरीज में नाकामी से कोहली ने अपने नाम एक बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। 

कोहली ने बनाया 5 साल का सबसे खराब रिकॉर्ड

कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में 75 रन ही बना सके। कोहली ने तीन पारियों में 51, 15 और 9 के स्कोर के साथ इस सीरीज में महज 25 की औसत से ही रन बना सके, ये कोहली का पिछले पांच सालों में किसी वनडे सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे कम औसत है, इससे पहले किसी वनडे सीरीज में कोहली का इतना कम औसत 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ (16 की औसत) रहा था।

विराट कोहली का वनडे सीरीज में सबसे खराब औसत 

vs पाकिस्तान-4.33, 2012vs ऑस्ट्रेलिया (में) ट्राई सीरीज-8.00, 2015vs श्रीलंका ट्राएंगुलर सीरीज-15.00, 2010vs दक्षिण अफ्रीका- 15.50, 2013vs बांग्लादेश- 16.33, 2015vs एशिया कप-16.75, 2010 vs इंग्लैंड-18.00, 2014vs ऑस्ट्रेलिया-20.00, 2010vs न्यूजीलैंड-25.00, 2020*

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे कोहली

कोहली ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन भारत को 348 के स्कोर तक श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जोरदार पारियों ने पहुंचाया था, लेकिन भारत वह मैच रॉस टेलर के दमदार शतक की वजह से हार गया था।

दूसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कोहली फ्लॉप रहे थे और 15 रन ही बना सके थे, भारत को उस मैच में 22 रन से शिकस्त मिली थी, जिससे वह 2014 के बाद से न्यूजीलैंड की धरती पर अपनी पहली वनडे सीरीज हार गई थी। तीसरे वनडे में पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए कोहली एक बार फिर से नाकाम रहे और 9 रन ही बना सके। 

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या