IND vs NZ: रॉस टेलर ने पहले टेस्ट में उतरते ही रचा इतिहास, बने खास शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

Ross Taylor: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में उतरने के साथ ही खेला अपना 100वां टेस्ट मैच

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2020 4:56 AM

Open in App
ठळक मुद्देरॉस टेलर बने 100 टेस्ट खेलने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ीटेलर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ वेलिंगटन में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही नया इतिहास रच दिया। वेलिंगटन टेस्ट में उतरने के साथ ही रॉस टेलर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए।

इसके साथ ही रॉस टेलर ने नया इतिहास रच दिया है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

रॉस टेलर 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 66वें और डेनियल विटोरी, स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रैंडन मैकलम के बाद न्यूजीलैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। 

न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

डेनियल विटोरी-113स्टीफन फ्लेमिंग-113ब्रैंडन मैकलम-101रॉस टेलर-100*

तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने टेलर

रॉस टेलर इस मैच में उतरने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। 

इस खास अवसर पर रॉस टेलर राष्ट्रगान के लिए मैदान में अपने बच्चों के साथ गए। टेलर ने मैदान में अपने बच्चों के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाया।

रॉस टेलर ने 2006 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

35 वर्षीय टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अपना डेब्यू 1 मार्च 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से किया था। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2006 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। 

इस मैच से पहले टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए 99 टेस्ट में 19 शतक और 33 अर्धशतकों की मदद से 7174 रन, 231 वनडे में 21 शतक और 51 अर्धशतक की मदद से 8570 रन और 100 टी20 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 1909 रन बनाए थे।

टॅग्स :रॉस टेलरभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या