IND vs NZ: रोहित के छक्कों का तूफान, क्रुणाल पंड्या का कमाल, दूसरे टी20 में टीम इंडिया की जीत में बने ये 9 शानदार रिकॉर्ड्स

India vs New Zealand, 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत में चमके रोहित और क्रुणाल पंड्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 08, 2019 3:22 PM

Open in App

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक की मदद से शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। ये भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल तीसरी और न्यूजीलैंड में पहली टी20 जीत है। 

न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य को भारत ने 7 गेंदें बाकी रहते ही 3 विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। रोहित के 50 रन के अलावा भारत के लिए ऋषभ पंत ने 40 और शिखर धवन ने 30 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बैटिंग के उतरी न्यूजीलैंड की टीम क्रुणाल पंड्या (28/3) की दमदार गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 50 और रॉस टेलर ने 42 रन बनाए।

जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य के जवाब में रोहित (50) और धवन (30) ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 79 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की। इन दोनों के बाद ऋषभ पंत (40) और धोनी (20) ने नाबाद पारियां खेलते हुए भारत को 18.5 ओवरों में ही 7 विकेट से जीत दिला दी। 

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 50 रन की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वहीं क्रुणाल पंड्या भी न्यूजीलैंड में किसी टी20 में दो से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

रोहित ने दूसरे टी20 में खेली 29 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी (ICC)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 में बने ये 9 रिकॉर्ड्स 

1.ये भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर में पहली टी20 जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड में अपना पहला टी20 2009 में खेला था, और इस जीत के लिए उसे 10 साल का लंबा वक्त लगा। अब यूएसए की एकमात्र ऐसा देश है, जहां टी20 मैच खेलने के बावजूद भारत अब तक जीता नहीं है।

2.रोहित शर्मा इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 छक्के पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित ने इस मैच में 4 छक्के जड़ते हुए अपने छक्कों की संख्या 102 तक पहुंचा दी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 103 छक्कों के साथ क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल हैं।

3.रोहित शर्मा इस मैच के दौरान मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित के नाम अब 2288 रन हो गए हैं, उन्होंने 2272 रन बनाने वाले गप्टिल को पीछे छोड़ा। 

4.रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 349 छक्के जड़ चुके हैं और उन्होंने एमएस धोनी (348 छक्के) को पीछे छोड़ा।

5.रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इस मैच में अर्धशतक जड़ते हुए 20वीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया और विराट कोहली (19 फिफ्टी प्लस) को पीछे छोड़ा।

6.क्रुणाल पंड्या ने इस मैच में 28 रन देकर 3 विकेट झटके। वह न्यूजीलैंड में किसी टी20 मैच में दो से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

7.रोहित ने कप्तान के तौर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 जीतने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की है। रोहित की कप्तानी में ये भारत की 12वीं जीत है और उन्होंने कोहली के इतने ही मैचों में जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कीष

8.रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान दो कैच पकड़ते हुए अपने कैचों की संख्या 35 तक पहुंचा दी और वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक कैच लेने वाले दूसरे फील्डर बन गए। रोहित ने इस मामले में कोहली (33) को पीछे छोड़ा, अब उनसे आगे सिर्फ सुरेश रैना (42) हैं।

9.रोहित और धवन की जोड़ी ने इस मैच में 79 रन की साझेदारी की। इसके साथ ही ये दोनों टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक बार 50 प्लस साझेदारी करने वाली संयुक्त रूप से दूसरी जोड़ी बन गई। रिकॉर्ड 11 ऐसी साझेदारियों के साथ मार्टिन गप्टिल/केन विलियम्सन के नाम है। 

टॅग्स :रोहित शर्माक्रुणाल पंड्याभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या