IND Vs NZ 1st ODI: कोहली बने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में शमी के ट्रांसलेटर, ट्विटर पर फैंस ने ऐसे की तारीफ

शमी ने इस मैच में इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 23, 2019 5:20 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे के बाद एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान विराट कोहली तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ट्रांसलेटर के तौर पर सामने आये। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 8 विकेट से जीत में शमी की भूमिका अहम रही। शमी ने 6 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 

शमी का नाम जब 'मैन ऑफ द मैच' के लिए पुकारा गया तो कोहली भी उनके साथ आये और हिंदी में कही गई उनकी बातों का अंग्रेजी में ट्रांशलेशन किया। कोहली के बतौर ट्रांसलेटर इस नये रूप को देखकर सोशल मीडिया पर भी फैंस ने भारतीय कप्तान की खूब तारीफ की। कई यूजर ने लिखा, क्या कोहली ने आज चौथा आईसीसी अवॉर्ड जीत लिया है? 'ट्रांसलेटर ऑफ द ईयर'....   

बता दें कि शमी ने इस मैच में इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा 56 मैचों में हासिल किया। इससे पहले इरफान पठान ने 59 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे। पठान ने यह कमाल 19 अप्रैल 2006 को अबुधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किया था। 

शिखर धवन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 5000 वनडे रन पूरे किये। धवन ने नाबाद 75 रन बनाये और भारत को 156 रनों के संशोधित लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत की घातक गेंदबाजी के सामने केवल 157 रनों पर सिमट गई थी। बाद में सूरज की रोशनी के कारण करीब खेल रोके जाने के बाद भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 49 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य मिला।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीमोहम्मद शमीशिखर धवनकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या