IND vs NZ: धोनी ने तीसरे टी20 में उतरते ही रचा इतिहास, बने ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में रविवार को तीसरे टी20 में एक नया इतिहास रच दिया है, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 10, 2019 12:50 PM2019-02-10T12:50:59+5:302019-02-10T13:10:36+5:30

India vs New Zealand: MS Dhoni writes history in Hamilton, becomes first indian to play 300 T20 | IND vs NZ: धोनी ने तीसरे टी20 में उतरते ही रचा इतिहास, बने ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

धोनी बने 300 टी20 खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी 300 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं298 टी20 मैचों के साथ रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैंभारतीय टीम की नजरें न्यूजीलैंड के घर में पहली टी20 सीरीज जीत पर है

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को हैमिल्टन में तीसरे टी20 मैच में उतरते ही नया इतिहास रच दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

एमएस धोनी का ये 300वां टी20 मैच है और वह ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस लिस्ट में धोनी के बाद 298 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा, 296 मैच खेलने वाले सुरेश रैना और 260 मैच खेलने वाले दिनेश कार्तिक का नंबर पर है। 

धोनी ने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच से पहले 299 टी20 मैचों में 38.57 के औसत से 6134 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। इस फॉर्मेट में धोनी का उच्चतम स्कोर 79* रन रहा है। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

300 - एमएस धोनी* (पहले भारतीय)
298 - रोहित शर्मा 
296 - सुरेश रैना
260 - दिनेश कार्तिक

धोनी इस फॉर्मेट में 300 टी20 खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया में सर्वाधिक टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने 446 टी20 मैच खेले हैं। इसके बाद उनके हमवतन ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 429 मैच खेले हैं, फिर ब्रैंडन मैकलम (370 मैच), क्रिस गेल (369 मैच), शोएब मलिक (335 मैच) का नंबर है।

दुनिया में सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी

कीरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) -446 टी20
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)-429 टी20
ब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)-370 टी20
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-369 टी20
शोएब मलिक (पाकिस्तान) -335 टी20
रेयान टेन डॉश्टे (नीदरलैंड्स)-328 टी20
ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज)-326 टी20
एल्बी मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका)-318 टी20
रवि बोपारा (इंग्लैंड)-317 टी20
सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)-314 टी20
सोहेल तनवीर (पाकिस्तान)-308 टी20
ल्यूक राइट (न्यूजीलैंड)-300 टी20
एमएस धोनी (भारत)-300 टी20*

तीन टी20 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 मैच में 80 रन से करारी शिकस्त मिली थी। इसके बाद भारत ने ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए किवी धरती पर अपनी पहली टी20 जीत दर्ज की थी।

Open in app