IND vs NZ: मयंक अग्रवाल एक नया इतिहास रचने से 36 रन दूर, गावस्कर और पुजारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

Mayank Agarwal: पहले टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में होगा नया इतिहास रचने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 28, 2020 12:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देमयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बनाए थे 35 और 59 के स्कोरमयंक एक नया इतिहास रचने से महज 36 रन दूर हैं, तोड़ सकते हैं पुजारा, गावस्कर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से क्राइस्टचर्च के हेग ओवल मैदान में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। 

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवाकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होंगी।  

मयंक अग्रवाल के पास दूसरे टेस्ट में इतिहास रचने का मौका

पहले टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले बल्लेबाज रहे मयंक अग्रवाल के पास दूसरे टेस्ट के दौरान सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। 

पुजारा 1000 टेस्ट रन पूरे करने दूसरे सबसे तेज भारतीय बनने से महज 36 रन दूर हैं। ये रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है, जिन्होंने 14 पारियों में ही अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे। 

वहीं पुजारा और गावस्कर ने ये उपलब्धि क्रमश: 18 और 21 पारियों में हासिल की थी। अगर मयंक अगले टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे 16वीं या 17वीं पारी में ये रिकॉर्ड बना लेंगे और कांबली के बाद 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

1000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज 

विनोद कांबली vs वेस्टइंडीज- 14 पारी, 1994चेतेश्वर पुजारा vs ऑस्ट्रेलिया-18 पारी, 2013 सुनील गावस्कर vs इंग्लैंड-21 पारी, 1973संजय मांजरेकर vs इंग्लैंड-23 पारी, 1990राहुल द्रविड़ vs वेस्टइंडीज-23 पारी, 1997सौरव गांगुली vs श्रीलंका-23 पारी, 1997

भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल से दूसरे टेस्ट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने पहले टेस्ट में पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करते हुए दोनों पारियों में क्रमश: 35 और 59 के स्कोर बनाए थे।

टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के दौरे पर लगातार चार मैच (तीन वनडे, एक टेस्ट) गंवा चुकी है। ऐसे में उसकी नजरें दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी करने पर होंगी।

 वेलिंगटन टेस्ट में करारी हार के बावजूद कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि उनकी टीम को दूसरे टेस्ट से पहले गलतियों से सबक लेने और इस मैच में स्पष्ट मानसिकता के साथ खेलने की जरूरत है।

टॅग्स :मयंक अग्रवालभारत vs न्यूजीलैंडचेतेश्वर पुजारासुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या