IND vs NZ: ऑकलैंड से ब्लोमफोंटेन तक, 'सुपर फ्राइडे' को भारत-न्यूजीलैंड की तीन मैचों में भिड़ंत

India vs New Zealand: 24 जनवरी का दिन भारत-न्यूजीलैंड के लिए सुपर फ्राइडे बन गया है, दुनिया भर में इन दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे तीन मुकाबले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 24, 2020 8:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत और न्यूजीलैंड की टीें 24 जनवरी को तीन मैचों में आमने-सामने हैंकोहली की अगुवाई वाली टीम टी20, भारत-ए 50 ओवर, अंडर-19 टीम की वर्ल्ड कप में भिड़ंत

'सुपर फ्राइडे' में आज (24 जनवरी) भारत और न्यूजीलैंड की टीमें दुनिया भर में तीन अलग-अलग मैचों और जगहों पर आमने-सामने हैं। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर मेहमान टीम के खिलाफ पांच टी20 मैचों के अपने अभियान की शुरुआत ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से करेगी। 

वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ए की टीम भी न्यूजीलैंड के दौरे पर है और वह न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल वनडे में शुक्रवार को ही क्राइस्टचर्च में खेल रही है। 

वहीं दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में प्रियम गर्ग की कप्तानी में आज ही भारतीय अंडर-19 टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड ए से ब्लोमफोंटेन में होगा।

भारत vs न्यूजीलैंड के 24 जनवरी के मैचों के कार्यक्रम 

न्यूजीलैंड vs भारत – पहला टी20, ईडन पार्क, ऑकलैंडन्यूजीलैंड ए vs भारत ए – दूसरा अनऑफिशल वनडे, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च भारत U-19 vs न्यूजीलैंड U-19 –अंडर-19 वर्ल्ड कप, ग्रुप ए मैंगुआंग ओवल, ब्लोमफोंटेन

भारत vs न्यूजीलैंड: पहला टी20, किसका पलड़ा रहेगा भारी?

टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड टीम इंडिया से बेहतर है और अब तक इन दोनों के बीच खेले गए 11 मैचों में न्यूजीलैंड ने 8 जबकि भारत ने 3 मैच ही जीते हैं। हालांकि टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 2-1 से वनडे सीरीज जीती है, उससे पहले उसने टी20 सीरीज में श्रीलंका को मात दी थी। 

भारत की वनडे और टी20 टीमें:

भारत की टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीप्रियम गर्गशुभमन गिलभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या