IND vs NZ: न्यूजीलैंड था जीत के बेहद करीब, फिर कैसे शमी ने शानदार गेंदबाजी से मैच सुपर ओवर में पहुंचाया

India vs New Zealand, 3rd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ 20वें ओवर में शमी ने महज 8 रन दिए और मैच सुपर ओवर में खिंच गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2020 4:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन ने खेली 48 गेंदों में 95 रन की जोरदार पारीभारत के लिए रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 65 रन की शानदार पारी खेली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में शुक्रवार को खेला जा रहा तीसरा टी20 मैच टाई हो गया और मुकाबला सुपर ओवर में खिंच गया। भारत से जीत के लिए मिले 180 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 19वें ओवरों में 4 विकेट पर 171 रन बना लिए थे। 

आखिरी ओवर में जब उसे महज 9 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर केन विलियम्सन और रॉस टेलर मौजूद थे तो मैच उसकी झोली में लग रहा था, लेकिन 20वें और आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने ऐसा कमाल किया कि मैच टाई हो गया।

शमी ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी से मैच टाई कराया

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत थी। पहली गेंद पर रॉस टेलर ने छक्का जड़ दिया और अगली गेंद पर सिंगल लेते हुए लक्ष्य 4 गेंदों में 5 रन का कर दिया। 

लेकिन तीसरी गेंद पर विलियम्सन शमी की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद इस मैच में असली ड्राम शुरू हुआ। 

किवी टीम को अगली 3 गेंदों पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। 

लेकिन चौथी गेंद पर टिम सेफर्ट कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर सेफर्ट ने एक बाई रन लिया और लक्ष्य एक गेंद पर एक रन का हो गया। लेकिन आखिरी गेंद पर शमी ने रॉस टेलर को बोल्ड करते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 के स्कोर पर रोकते हुए मैच टाई कर दिया। नए नियमों के मुताबिक इसके बाद सुपर ओवर हुआ। 

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने 48 गेंदों में 95 रन की जोरदार पारी खेली। इससे पहले बैटिंग करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के 65 रन की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 179 रन बनाए थे।  

भारत के लिए शमी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि शार्दुल ठाकुर ने 21 रन देकर दो विकेट झटके, इसके अलावा चहल और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 45 रन दे दिए।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडकेन विलियम्सनमोहम्मद शमीरॉस टेलररोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या