IND vs NZ: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, इस वजह से भारत ने गंवा दी टी20 सीरीज

India vs New Zealand, 3rd T20I: टी20 श्रृंखला में पहली जीत सोने पर सुहागे की तरह होती, लेकिन मेजबानों ने रविवार को तीसरे और अंतिम मुकाबले में चार रन की रोमांचक जीत हासिल की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 10, 2019 6:43 PM

Open in App

India vs New Zealand, 3rd T20I: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में मिली 1-2 की हार से मिली निराशा के बावजूद उनकी टीम काफी सकारात्मक चीजें लेकर स्वदेश लौटेगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट और वनडे द्विपक्षीय श्रृंखला अपने नाम की और इसके बाद न्यूजीलैंड की सरजमीं पर वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

टी20 श्रृंखला में पहली जीत सोने पर सुहागे की तरह होती, लेकिन मेजबानों ने रविवार को तीसरे और अंतिम मुकाबले में चार रन की रोमांचक जीत हासिल की। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘निराश हैं कि लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए, लेकिन हमने अंत तक अच्छी कोशिश की। 210 रन (213 रन का लक्ष्य) हमेशा ही कठिन होना था, लेकिन हम अंत में उसके करीब पहुंच गये थे। उन्होंने नियंत्रण बनाये रखा और यॉर्कर गेंद डालना जारी रखा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘फिर भी काफी चीजें सकारात्मक रहीं, हमने वनडे में अच्छी शुरूआत की और हम यहां भी अच्छा करना चाहते थे लेकिन लड़के पूरे दौरे के दौरान शानदार रहे, उन्होंने काफी मेहनत की। वे आज काफी निराश होंगे लेकिन हमने जो गलतियां की, उन गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।’’ भारत अब 24 फरवरी से विजाग में दो टी20 और पांच वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा जो बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए अच्छा होगा। विलियम्सन ने कहा, ‘‘यह बड़े स्कोर वाला शानदार मैच रहा। पहला टी20 प्रदर्शन के लिहाज से बेहतरीन रहा जबकि दूसरे टी20 से हमने काफी कुछ सीखा। दोनों टीमों ने आज रात अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हमने थोड़ा बेहतर किया।’’ सलामी बल्लेबाज और मैन आफ द मैच कोलिन मुनरो ने कहा कि यह मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था क्योंकि भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिये महज 16 रन की जरूरत थी। 

मुनरो ने कहा, ‘‘यह अंतिम मिनट तक किसी के भी पक्ष में हो सकता था। भारत के पास एक अच्छा बल्लेबाज है, एक जाता है तो दूसरा आता है। हमारे लड़कों ने अच्छे भारतीय बल्लेबाजों केा पवेलियन भेजकर अच्छा काम किया।’’ उन्होंने 40 गेंद में 72 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ भी चीज अलग करने की कोशिश नहीं की, मैंने सिर्फ गेंदबाजों केा दबाव में लाने की कोशिश की।’’ 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्डएमएस धोनीरोहित शर्माहार्दिक पंड्याक्रुणाल पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या