IND vs NZ, 3rd ODI: फिर से फ्लॉप हुई न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी, पिछले 14 मैचों में बना सकी सिर्फ 166 रन

India vs New Zealand, 3rd ODI: पिछले 14 मैचों में न्यूजीलैंड की शुरुआत देखी जाए, तो बेहद खराब रही है। इसमें एक बार भी उसे पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी नहीं मिली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2019 10:43 AM

Open in App

IND vs NZ, 3rd ODI: न्यूजीलैंड-भारत के बीच 28 जनवरी को बे-ओवल में तीसरे वनडे के दौरान न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल-कॉलिन मुनरो के रूप में सलामी बल्लेबाजों को उतारा। टीम को उम्मीद थी कि ओपनिंग जोड़ी शानदार शुरुआत देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम को स्कोर जब महज 10 रन था, तो भुवनेश्वर ने कॉलिन मुनरो को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया।

अगर पिछले 14 मैचों में न्यूजीलैंड की शुरुआत देखी जाए, तो बेहद खराब रही है। इसमें एक बार भी उसे पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी नहीं मिली। पिछली 14 पारियों में 6, 6, 12, 0, 1, 13, 14, 3, 23, 34, 16, 5, 23 और 10 रन ही उसे पहले विकेट से नसीब हुए हैं। मतलब 11.85 की औसत से महज 166 रन।

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन पर आउट हो गई। रॉस टेलर ने 106 गेंद में 93 रन बनाए। टाम लाथम ने 64 गेंद में 51 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडक्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ग्राउंडइंडियान्यूज़ीलैंडमार्टिन गप्टिलकोलिन मुनरोविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या