IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

India vs New Zealand, 2nd T20I: रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 08, 2019 2:08 PM

Open in App

India vs New Zealand, 2nd T20I: न्यूजीलैंड द्वारा ऑकलैंड में दूसरे टी20 मैच में 159 रन के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली। इस बल्लेबाज ने 29 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 50 रन बना दिए। रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान कुछ नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। इनमें से खास रिकॉर्ड रहा, इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का। टीम इंडिया का ये सलामी बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाला क्रिकेटर बन गया है। रोहित शर्मा से पीछे इस वक्त मार्टिन गप्टिल (2280 रन) और शोएब मलिक (2263 रन) हैं।

रोहित शर्मा को इस मैच से पहले नंबर बनने के लिए न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत थी। गप्टिल ने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2272 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक मौजूद हैं, जिन्होंने 111 मैचों में 2263 रन बनाए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज:

रोहित शर्मा-2288 रनमार्टिन गप्टिल-2272 रनशोएब मलिक-2263 रनविराट कोहली-2167 रनब्रैंडन मैकलम-2140 रन

इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस मैच में विराट कोहली को पछाड़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में सर्वाधिक 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक 50+:

20 रोहित शर्मा19 विराट कोहली16 मार्टिन गप्टिल15 क्रिस गेल/ब्रैंडन मैक्कलम14 तिलकरत्ने दिलशान

करियर पर एक नजर: रोहित शर्मा 27 टेस्ट की 47 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 1585 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 201 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 31 बार नाबाद रहते हुए रोहित 8840 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 22 शतक, 3 दोहरे शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 92 मुकाबलों में वह 2288 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 173 मैचों में 1 शतक और 34 अर्धशतकों की मदद से 4493 रन बनाए हैं।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्माआईसीसीबीसीसीआईक्रिकेटक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या