IND vs NZ, 2nd T20: मैच से पहले जान लें मौसम का हाल, ऑकलैंड में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

IND vs NZ, 2nd T20: ईडन पार्क, ऑकलैंड में पहली पारी का औसत स्कोर 170, जबकि दूसरी पारी का 151 रन रहा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 25, 2020 02:46 PM2020-01-25T14:46:21+5:302020-01-25T14:46:21+5:30

India vs New Zealand, 2nd T20I: Auckland Weather Forecast | IND vs NZ, 2nd T20: मैच से पहले जान लें मौसम का हाल, ऑकलैंड में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

IND vs NZ, 2nd T20: मैच से पहले जान लें मौसम का हाल, ऑकलैंड में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

googleNewsNext

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 26 जनवरी को दूसरा वनडे मैच ऑकलैंड में खेला जाना है। टीम इंडिया ने पहला मैच अपने नाम कर सीरीज में पहले ही 1-0 से लीड बना ली है। ऐसे में 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड रविवार को जीत दर्ज करना चाहेगा।

ऐसा रहेगा मौसम: ऑकलैंड के मौसम पर नजर डालें, तो 26 जनवरी को अधिकतम तापमान 26, तो न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। दिन में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है।

मैदान का ऐसा रहा रिकॉर्ड: ईडन पार्क, ऑकलैंड में पहली पारी का औसत स्कोर 170, जबकि दूसरी पारी का 151 रन रहा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था ये यहां का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 107 रहा है।

बता दें कि केएल राहुल की 27 गेंदों में 56 रन और श्रेयस अय्यर की 29 गेंदोंमें 58 रन की नाबाद पारियों की मदद से भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 

भारत के लिए केएल राहुल ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 और श्रेयस अय्यर ने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 32 गेंदों में 45 रन बनाए, न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके।

 

Open in app