India vs New Zealand 2nd T20 Live HD Streaming Online: बगैर टीवी अपने मोबाइल पर ही इस तरह देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच

शुरुआती मुकाबले में भारत को 80 रन से हरा न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 मैच में टॉस भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे होगा।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 7, 2019 04:00 PM2019-02-07T16:00:47+5:302019-02-07T16:07:58+5:30

India vs New Zealand 2nd T20 hotstar live hd streaming free online where and when to watch | India vs New Zealand 2nd T20 Live HD Streaming Online: बगैर टीवी अपने मोबाइल पर ही इस तरह देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच

India vs New Zealand 2nd T20 Live HD Streaming Online: बगैर टीवी अपने मोबाइल पर ही इस तरह देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच

googleNewsNext

India vs New Zealand 2nd T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है। शुरुआती मुकाबले में भारत को 80 रन से हरा न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। ये टीम इंडिया की टी20 में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2010 में 49 रन से शिकस्त दी थी। 

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 43 गेंद में 84 रन बनाए, जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत के खिलाफ छह विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया। टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.2 ओवर में महज 139 रन पर ही सिमट गया।

कहां खेला जाएगा India vs New Zealand, 2nd T20 मैच?

दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच ऑकलैंड के इडन पार्क में खेला जाएगा।

किस वक्त पर शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला (Ind vs NZ 2nd T20 date and time)?

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में टॉस भारतीय समय अनुसार सुबह 11:30 बजे होगा।

टीवी पर कैसे देख सकेंगे मैच का सीधा प्रसारण (Ind vs NZ Live Match)?

मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports SELECT 1, Star Sports SELECT 1 HD और Star Sports 1 Tamil पर देखा जा सकता है।

किस तरह देख सकेंगे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Ind vs NZ live match streaming)?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देखी जा सकती है।

क्या हैं India vs New Zealand, 2nd T20 मैच की दोनों टीमें?

न्यूजीलैंड: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, डग ब्रेसवेल।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, विजय शंकर, क्रुणाल पंड्या, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, युजवेंद्र चहल कौल, मोहम्मद सिराज।

Open in app