India vs England: दूसरे वनडे में भारत की 100 रनों से हार पर चहल ने लॉर्ड्स के मैदान पर तोड़ा 39 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs England: भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये सीरीज अब बराबरी पर आ गई है। भारत की हार के बावजूद युजवेंद्र चहल के लिए ये मैच खास रहा।

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2022 7:20 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत की दूसरे वनडे में 100 रनों से हार, 247 के लक्ष्य के सामने टीम इंडिया 146 पर ढेर।युजवेंद्र चहल के लिए मैच रहा खास, उन्होंने चार विकेट झटके।चहल लॉर्ड्स पर एक वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

लंदन: तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने गुरुवार को भारत को 100 रनों से हरा दिया। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की हार के साथ ही सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारतीय समय के अनुसार देर रात खत्म हुए इस मैच में 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 38.5 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई। 

इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली रहे जिन्होंने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट लिए। ये इंग्लैंड की ओर से किसी गेंदबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरे मैच में भारत की हार जरूर हुई पर उसके फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए ये मैच खास बन गया। उन्होंने 4 विकेट झटके।

चहल ने लॉर्ड्स के मैदान पर बनाया नया रिकॉर्ड

दरअसल, चहल अब लॉर्ड्स पर एक वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले लॉर्ड्स पर वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम था। अमरनाथ ने 1983 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच में 12 रन देकर तीन विकेट झटके थे। 

इसके अलावा आशीष नेहरा और हरभजन सिंह भी इस मैदान पर तीन-तीन विकेट ले चुके हैं। नेहरा ने 26 और हरभजन ने 28 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके थे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में चहल ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट लिए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को आउट किया।

दूसरे वनडे में फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी

भारत को दूसरे वनडे में जीत के लिए 247 रन बनाने थे पर खराब बल्लेबाजी ने उसे मैच हारने पर मजबूर कर दिया। हार्दिक पंड्या (29), रविंद्र जडेजा (29), सूर्यकुमार यादव (27) और मोहम्मद शमी (23) ने क्रीज पर टिकने के बाद विकेट गंवाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 31 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए जिससे टीम कभी नहीं उबर पाई।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडयुजवेंद्र चहलआशीष नेहराहरभजन सिंहहार्दिक पंड्याजो रूटबेन स्टोक्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या