Ind vs ENG: पांचवें दिन कब जगी थी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद, विराट कोहली ने किया खुलासा

India vs England: केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत पांचवें दिन एक समय टीम इंडिया की जीत की उम्मीद जग गई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 12, 2018 01:13 PM2018-09-12T13:13:15+5:302018-09-12T13:14:15+5:30

India vs England: We did think about a win at tea on 5th day, says Virat Kohli | Ind vs ENG: पांचवें दिन कब जगी थी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद, विराट कोहली ने किया खुलासा

ऋषभ पंत और केएल राहुल ने ओवल टेस्ट में जमाए शतक

googleNewsNext

लंदन, 12 सितंबर: ओवल टेस्ट के पांचवें दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की दमदार बैटिंग की बदौलत एक समय भारतीय टीम उस स्थिति में पहुंच गई थी जिसकी किसी ने शायद ही कल्पना भी की हो। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट 118 रन से गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने माना है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत ने जिस अंदाज में बैटिंग की थी उससे भारतीय टीम ने पांचवें दिन टी ब्रेक के समय जीत के बारे में सोचा था।

ये पूछे जाने पर कि राहुल और पंत के शतकों और उनकी शानदार बैटिंग के बाद टी के समय क्या भारत ने जीत के बारे में सोचा था? कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह केएल राहुल और ऋषभ पंत ने बैटिंग की थी उससे हमने इस बारे में सोचा था। ये दोनों मैच को उस स्थिति में ले आए थे जहां से हर तरह का निर्णय संभव था।' 

464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत ने जब पांच विकेट महज 121 रन पर गंवा दिए तो इंग्लैंड की जीत महज कुछ ओवरों का इंतजार भर लग रही थी। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और ऋषभ पंत ने पहली बार दिखाया कि कोहली के अलावा बाकी के भारतीय बल्लेबाज भी कितनी शानदार बैटिंग कर सकते हैं। 

इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड के कैंप में हलचल मचा दी थी। न सिर्फ उनके शतक बल्कि जिस तेज तर्रार अंदाज में इन दोनों ने बैटिंग की उससे एकबारगी तो भारतीय फैंस के मन में भी जीत की उम्मीद जग गई थी। 

पांचवें दिन जब लंच तक भारत ने 45 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद अगले सेशन में इन दोनों ने मिलकर 30 ओवर में 131 रन ठोक दिए और टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 298 रन हो गया। टी ब्रेक के समय राहुल 142 और पंत 101 रन बनाकर खेल रहे थे। अब आखरी सेशन में भारत को 33 ओवरों यानी कि 198 गेंदों में जीत के लिए 166 रन की जरूरत थी और तब भारत जीत का प्रबल दावेदार बन गया था।

लेकिन 325 के स्कोर पर आदिल राशिद ने केएल राहुल (149) को अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड करते हुए भारत की जीत की उम्मीद तोड़ दी और थोड़ी देर बार पंत (114) को आउट करते हुए उन्होंने ड्रॉ की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। इसके बाद भारत को सिमटते देर नहीं लगी और पूरी टीम 345 रन पर सिमटते हुए मैच 118 रन से और सीरीज 1-4 से गंवा बैठी।

Open in app