इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे एक और इतिहास, सचिन की फेहरिस्त में होंगे शामिल

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक नया इतिहास रचने के लिए महज 27 रन की और जरूरत है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 2, 2018 01:16 PM2018-08-02T13:16:15+5:302018-08-02T15:01:01+5:30

India vs England: Virat Kohli needs 23 runs to score 1000 test runs vs England | इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे एक और इतिहास, सचिन की फेहरिस्त में होंगे शामिल

विराट कोहली

googleNewsNext

एजबेस्टन, 02 अगस्त: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक और उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हुए पहले टेस्ट में कोहली की नजरें टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरा करने वाला 13वां भारतीय बल्लेबाज पर होंगी। कोहली ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 44.40 की औसत से 977 रन बनाए हैं और वह ये उपलब्धि हासिल करने से महज 23 रन दूर हैं। 

इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सात शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 2535 रन बनाए हैं। सचिन के बाद इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (2483), राहुल द्रविड़ (1950), गुंडप्पा विश्वनाथ (1880), दिलीप वेंगसरकर (1589), कपिल देव (1355), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1278), विजय मांजरेकर (1181), एमएस धोनी (1157), फारुख इंजीनियर (1113), चेतेश्वर पुजारा (1061) और रवि शास्त्री (1026) का नाम शामिल है।   

विराट कोहली ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 14 टेस्ट मैचों में 977 रन बनाए हैं। कोहली ने इनमें से 9 मैच घर में और 5 मैच इंग्लैंड में खेले हैं। कोहली ने इंग्लैंड में खेले अपने 5 टेस्ट में सिर्फ 134 रन बनाए हैं लेकिन भारत में इसी टीम के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों में उनके नाम 70.25 की शानदार औसत से 2 शतकों और 3 अर्धशतकों की मदद से 843 रन दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोहली ने टेस्ट मैचों में दो मैन ऑफ मैच और दो मैन ऑफ सीरीज जीती है।

कोहली की कप्तानी में भारत पहली बार इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेल रहा है। 2014 में अपने पहले इंग्लैंड दौरे में कोहली धोनी की कप्तानी में खेले थे और तब भारत वह सीरीज 3-1 से हारा था। उस सीरीज में कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बने सके थे।

इंग्लैंड के खिलाफ छोड़कर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके घर में कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचों में 62 की औसत से 992 रन बनाए हैं और उनके नाम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पांच शतक भी दर्ज हैं।

इसके अलावा कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पांच टेस्ट मैचों में 55.80 की औसत से 558 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक भी शामिल हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड की धरती पर 71.33 की औसत से दो टेस्ट मैचों में 214 रन बनाए हैं।  

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app