Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।पहले टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने की अंपायर से शिकायत।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।
इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में मात देकर 4 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की शिकायत करते नजर आए। इस दौरान कोहली ने कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
दरअसल जोफ्रा आर्चर बल्लेबाजी के दौरान रन लेने के लिए पिच के बीच में दौड़ रहे थे। तभी विराट ने शिकायत करते हुए कहा, "ओए मेनन! सीधा रन भी बीच में भाग रहा है यार। क्या है ये?"
इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बनाई लीड
इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन 227 रन से मात दी। इसी के साथ चार टेस्ट मुकाबलों की शृंखला में मेहमान टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 13-17 फरवरी के बीच खेला जाना है।
आशीष नेहरा ने जताया विराट कोहली पर भरोसा
इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भरोसा जताया है कि विराट कोहली रन बनाएंगे। नेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में टॉस जीतती है तो विराट कोहली 250 रन बनाएंगे। विराट कोहली पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे।
आशीष नेहरा ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि अगर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में टॉस जीतती है तो विराट कोहली 250 रन बनाएंगे। वह अपने खुद के रन बनाने में गर्व महसूस करते है, इसलिए वो आउट नहीं होना चाहेंगे। जिस गेंद पर वो आउट हुए उस गेंद पर कोई भी बल्लेबाज़ आउट हो जाता, वो गेंद काफी नीचे रही थी। बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था।