IND vs ENG: भारत में टेस्ट में चौथी पारी में सर्वाधिक सफल रन चेज की लिस्ट देखिए, रोहित शर्मा की टीम के पास है बड़ा मौका

ओली पोप के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत के सामने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 28, 2024 01:04 PM2024-01-28T13:04:58+5:302024-01-28T13:06:14+5:30

India vs England successful 4th innings run chases in Tests in India | IND vs ENG: भारत में टेस्ट में चौथी पारी में सर्वाधिक सफल रन चेज की लिस्ट देखिए, रोहित शर्मा की टीम के पास है बड़ा मौका

रोहित शर्मा की टीम के पास है बड़ा मौका

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाएभारत के सामने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखाभारत ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रन का पीछा किया था

IND vs ENG: ओली पोप के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत के सामने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा है । पोप ने 278 गेंद में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाये । इंग्लैंड ने कल के स्कोर छह विकेट पर 316 रन से आगे खेलना शुरू किया था। भारत को अब दूसरी पारी में 231 रन बनाने होंगे ताकि पांच मैचों की श्रृंखला में 1 - 0 से बढत ले सके।

भारत में किसी टीम ने अब तक चौथी पारी में कितने रनों का सफल चेज किया इसका विवरण हम आपको यहां बता रहे हैं। 

भारत ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 387 रन का पीछा किया था। दूसरे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। साल 1987 में वेस्टइंडीज ने दिल्ली में भारत को खिलाफ 276 रनों का सफल पीछा किया था। साल 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में 276 रनों का पीछा किया था। साल 2012 में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 261 रनों का सफल पीछा किया था।  

2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 216 रनों के स्कोर का सफल पीछा किया था। 2010 में ही भारत ने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 रनों का पीछा किया था। 2007 में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 203 रनों का पीछा कर चुकी है। 1998 में आस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू चौथी पारी में भारत के खिलाफ 194 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में 400 से ऊपर स्कोर किया और भारत के खिलाफ 2012 के बाद दूसरी बार ही कोई टीम इस आंकड़े को छूने में कामयाब रही है। पोप ने टॉम हार्टली (35) के साथ 106 गेंद में 80 रन की साझेदारी की। उन्होंने रिवर्स स्वीप और स्वीप शॉट बखूबी खेले। रविचंद्रन अश्विन ने इस साझेदारी को तोड़कर हार्टली को आउट किया। इसके बाद भारत ने जल्दी विकेट चटकाये। जसप्रीत बुमराह ने धीमी गेंद पर पोप को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया। इससे पहले सुबह भी बुमराह ने रेहान अहमद को विकेट से पीछे लपकवाकर भारत को सफलता दिलाई थी। अहमद ने पोप के साथ सातवें विकेट के लिये 64 रन जोड़े।  

Open in app