INDvENG: रोहित की नजरें नया इतिहास रचने पर, 14 रन बनाते ही अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 8, 2018 11:37 AM2018-07-08T11:37:05+5:302018-07-08T11:37:05+5:30

India vs England: Rohit Sharma needs 14 runs to reach 2000 runs in t20 international cricket | INDvENG: रोहित की नजरें नया इतिहास रचने पर, 14 रन बनाते ही अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 08 जुलाई: भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार को तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। रोहित ने पहले टी20 में 32 रन बनाए थे लेकिन दूसरे टी20 में वह सिर्फ 5 रन ही बना सके थे।

14 रन बनाते ही एक नया इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा

ऐसे में उनकी नजरें तीसरे टी20 में एक बड़ी पारी खेलने पर होगी। दरअसल, रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने से महज 14 रन दूर हैं। रोहित ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली के बाद दूसरा भारतीय बनने से महज 14 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक अपने 83 टी20 मैचों की 76 पारियों में 31.03 की औसत से 1986 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज के पहले टी20 के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। कोहली महज 56 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया में सबसे तेज 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पढ़ें: INDvsENG 3rd T20: इंग्लैंड के हमले से कुलदीप-चहल की जोड़ी पर बढ़ा दबाव, सीरीज जीत के लिए रोचक हुई जंग

31 वर्षीय रोहित शर्मा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेलते हुए किया था। रोहित ने उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और फिर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।  

पढ़ें: Ind vs Eng: टीम इंडिया पर जीत के बावजूद, तीसरे टी20 से पहले इस वजह से बढ़ी इंग्लैंड टीम की टेंशन

रोहित ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 180 वनडे में 17 शतकों और 34 अर्धशतकों की मदद से 6594 रन बनाए हैं और 25 टेस्ट में 3 शतकों और 9 अर्धशतकों की मदद से 1479 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 83 टी20 इंटरनेशनल में 2 शतकों और 15 अर्धशतकों की मदद से 1986 रन बनाए हैं।

Open in app