IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल पूरी तरह से फिट, लिखा- इससे बेहतर कोई एहसास नहीं

केएल राहुल ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैब प्रक्रिया पूरी कर ली है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 2, 2021 17:09 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए खुशखबरी।केएल राहुल पूरी तरह से फिट।

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में मौका मिला, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह पाने से पहले ही वह चोटिल हो गए।

केएल राहुल पूरी तरह से फिट

अब केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हैं। केएल राहुल ने खुद अपनी फिटनेस की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच साझा की है।

केएल राहुल ने ट्विटर पर लिखा स्पेशल मैसेज

केएल राहुल ने एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "खुशी है कि मैंने अपने रिहैब को पूरा किया है। फिट और स्वस्थ रहने से बेहतर कोई एहसास नहीं। खिलाड़ियों के साथ वापस आने का मजा अलग है और देश का प्रतिनिधित्व करने में सम्मान है। घरेलू सीरीज का इंतजार है।"

मेलबर्न में उनके बाएं हाथ की कलाई चोटिल हो गयी थी जिससे वह अंतिम दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। राहुल इसके बाद स्वदेश लौट आए थे। ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की शृंखला में दो अर्धशतक जमाने वाले राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, ऋधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

जो रूट, जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, बेन फोएक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमकेएल राहुलटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या