Ind Vs Eng: जो रूट का कमाल, 6000 टेस्ट रन पूरा करने के साथ बना दिया एक खास रिकॉर्ड

अपना 70वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट अभी 27 साल 214 दिन के हैं और वह 6000 रन के मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 1, 2018 09:04 PM2018-08-01T21:04:08+5:302018-08-01T21:08:39+5:30

india vs england joe root completes 6000 test run third youngest to achieve it | Ind Vs Eng: जो रूट का कमाल, 6000 टेस्ट रन पूरा करने के साथ बना दिया एक खास रिकॉर्ड

जो रूट (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

बर्मिंघम, 1 अगस्त: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सबसे कम उम्र में 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। बर्मिंघम में भारत के खिलाफ रूट ने ये कारनामा किया। साथ ही रूट टेस्ट में पदार्पण करने के बाद सबसे कम दिन में इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं।

रूट ने बर्मिंघम में जारी पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 40वां रन पूरा करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वह 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के 65वें और इंग्लैंड के 15वें बल्लेबाज हैं।  अपना 70वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट अभी 27 साल 214 दिन के हैं और वह 6000 रन के मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने 26 साल 331 दिन और रूट के साथी एलिस्टेयर कुक ने 27 साल 33 दिन में यह मुकाम हासिल किया था। 

सबसे कम उम्र में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 26 साल 31 दिन
एलिस्टर कुक- 27 साल 43 दिन
जो रूट- 27 साल 214 दिन
ग्रीम स्मिथ- 27 साल 323 दिन
स्टीव स्मिथ- 28 साल 217 दिन
एबी डिविलियर्स- 28 साल 329 दिन

सबसे कम दिनों में 6000 टेस्ट रनों का रिकॉर्ड

रूट इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद केवल 2058 दिन में 6000 रन का आंकड़ा छू दिया जो कि रिकॉर्ड है। कुक ने इसके लिये 2168 दिन का समय लिया था और रूट से पहले यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर दर्ज था।  

सबसे कम दिनों में 6000 टेस्ट रन

जो रूट- 2058 दिन
एलिस्टर कुक- 2168 दिन
केविन पीटरसन- 2192 दिन
डेविड वॉर्नर- 2216
एंड्रियू स्ट्रॉस- 2410
ग्रीम स्मिथ- 2479

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Open in app