Ind vs Eng, 5th Test, 3rd Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर बनाए 114 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: September 9, 2018 03:29 PM2018-09-09T15:29:30+5:302018-09-09T23:42:00+5:30

india vs england 5th test 3rd day live update from oval landon | Ind vs Eng, 5th Test, 3rd Day: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर बनाए 114 रन

इंडिया Vs इंग्लैंड लाइव अपडेट

googleNewsNext

लंदन, नौ सितंबर। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविवार को अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 114 रन बना लिए थे। दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिस्टेयर कुक 46 और कप्तान जो रूट 29 रन पर खेल रहे थे। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के 332 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 292 रन बनाए थे। इस तरह से इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 154 रन की हो गई है।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाया, जिन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने 56 रन और कप्तान कोहली ने 49 रन बनाए। जबकि केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने 37-37 रन बनाए। इसके अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिए। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, सैम कुरेन और आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।

India vs England 5th Test Live Update

- 43 ओवर के खेल खत्म होने के बाद अंपायरों ने किया तीसरे दिन का खेल खत्म करने का फैसला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने तक एलेस्टेयर कुक 46 और जो रूट 29 रन बनाकर खेल रहे थे।

- 36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 रन। क्रीज पर एलेस्टेयर कुक (40) और जो रूट (13) मौजूद।

- 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 64 रन। क्रीज पर एलेस्टेयर कुक (27) और जो रूट (2) मौजूद।

- 28वें ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मोइन अली को आउट कर इंग्लैंड को दिया दूसरा झटका। मोइन अली 52 गेंदों में 3 चौके की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 33 रन। क्रीज पर एलेस्टेयर कुक (13) और मोइन अली (6) मौजूद।

- 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने कीटोन जेनिंग्स को आउट कर इंग्लैंड को दिया पहला झटका। कीटोन जेनिंग्स 38 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 9 ओवर के बाद अंपायरों ने किया टी-ब्रेक का फैसला। टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए थे। क्रीज पर एलेस्टेयर कुक 13 और कीटोन जेनिंग्स 7 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड भारत के खिलाफ 60 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।


- दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन। क्रीज पर एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स मौजूद।

- भारतीय टीम को 292 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड की ओर से एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स ने शुरू की पारी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टुअर्ड ब्रॉड और जॉनी बेयरेस्टो ने जसप्रीत बुमराह को रन आउट कर खत्म की भारत की पारी। भारतीय पारी 292 रनों पर खत्म करने के बाद इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद लौटे।

- 87 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 268 रन। क्रीज पर रवींद्र जडेजा (64) और जसप्रीत बुमराह (0) मौजूद।

- 86वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आदिल राशिद ने मोहम्मद शमी को आउट कर भारतीय टीम को दिया नौवां झटका। शमी 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 83 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 249 रन।

- 83वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोइन अली ने इशांत शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को दिया आठवां झटका। इशांत 25 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 79 ओवर का खेल खत्म होने के बाद अंपायरों ने किया लंच-ब्रेक का फैसला। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 240 रन बना लिए थे। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 41 और इशांत शर्मा 1 रन बनाकर मौजूद थे।

- 78 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 238 रन। क्रीज पर रवींद्र जडेजा (40) इशांत शर्मा (0) मौजूद।

- 77वें ओवर की चौथी गेंद पर मोइन अली ने हनुमा विहारी को विकेट के पीछे जॉनी बेयरेस्टो के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया सातवां झटका। अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी 124 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 73 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 224 रन। क्रीज पर हनुमा विहारी (50) और रवींद्र जडेजा (32) मौजूद।

- 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर हनुमा विहारी ने पूरा किया अर्धशतक। अपना पहला मैच खेल रहे हनुमा विहारी ने 104 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।


- 64 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 204 रन। क्रीज पर हनुमा विहारी (38) और रवींद्र जडेजा (24) मौजूद।

- भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी ने 6 विकेट पर 174 रन से आगे खेलना किया शुरू। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में छह विकेट गंवाकर 174 रन बना लिए थे, लेकिन वह अब भी 158 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार है -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी। 

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, आदिल राशिद, मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

Open in app