भारत ने चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 8 रनों से हराया, 2-2 से बराबर सीरीज

जीत के लिए लक्ष्यों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंग्लैंड को भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया।

By अनुराग आनंद | Published: March 19, 2021 7:28 AM

Open in App
ठळक मुद्देटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को 21 रन के स्कोर पर ही रोहित शर्मा (12) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद लोकेश राहुल (14) और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 42 रन जोड़े।

नई दिल्ली:भारतइंग्लैंड के बीच हो रहे चौथे टी20 मैच में गुरुवार को भारत ने करीबी मुकाबले में इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर ली है। पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच को 2-2 से बराबर करने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को आठ रन से हराया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को 21 रन के स्कोर पर ही रोहित शर्मा (12) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद लोकेश राहुल (14) और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 42 रन जोड़े। रोहित को जोफ्रा आर्चर ने और राहुल को बेन स्टोक्स ने आउट किया। इस तरह भारत ने 185 रनों को कुल स्कोर बनाया।

जीत के लिए लक्ष्यों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंग्लैंड को भारत ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 177 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 15 के स्कोर पर ही पिछले मैच के हीरो जोस बटलर (9) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद जेसन रॉय (40) और डेविड मलान (14) ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। बटलर को भुवनेश्वर कुमार ने और मलान को राहुल चाहर ने आउट किया।

जॉनी बेयरस्टो (25) और बेन स्टोक्स (46) ने 65 रनों की साझेदारी की-

मेहमान टीम ने अपना तीसरा विकेट रॉय के रूप में 66 के स्कोर पर गंवाया। हालांकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (25) और बेन स्टोक्स (46) ने चौथे विकेट के लिए 36 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को मैच में वापस ला दिया।

जॉनी बेयरस्टो को आउट होते ही इंग्लैंड की टीम कमजोर पड़ गई-

खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को चाहर ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करके तोड़ा। बेयरस्टो ने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद सारा दारोमदार कप्तान इयोन मोर्गन (4) और स्टोक्स पर आकर टिक गया।

शार्दूल ठाकुर ने 140 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर स्टोक्स और कप्तान मोर्गन को आउट किया-

लेकिन तभी शार्दूल ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर में 140 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर स्टोक्स और कप्तान मोर्गन को आउट करके भारत को मैच में वापस ला दिया। स्टोक्स ने 23 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। मोर्गन ने चार रन का योगदान दिया।

टॅग्स :टी20इंग्लैंडभारतशार्दुल ठाकुरविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या