India vs England, 1st Test Highlights: मेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत, बेन स्टोक्स ने कहा- सीरीज भी जीतेंगे, 2012 रिकॉर्ड को तोड़ेंगे

India vs England, 1st Test Highlights: ‘‘जब से मैंने कप्तानी संभाली है, एक टीम के रूप में हमने कई शानदार पल बिताए हैं। हमने कई शानदार जीत हासिल की हैं।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2024 10:52 PM2024-01-28T22:52:30+5:302024-01-28T22:53:18+5:30

India vs England, 1st Test Highlights Ben Stokes said will also win the series, will break 2012 record Our biggest win since I became captain | India vs England, 1st Test Highlights: मेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत, बेन स्टोक्स ने कहा- सीरीज भी जीतेंगे, 2012 रिकॉर्ड को तोड़ेंगे

file photo

googleNewsNext
Highlightsमेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत है।दूसरी पारी में शानदार वापसी की।सोच यह है कि हम जिन लोगों को चुनते हैं उन्हें पूरा समर्थन देते है।

India vs England, 1st Test Highlights:बेन स्टोक्स ने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में रविवार को यहां भारत पर 28 रन की जीत को इंग्लैंड के कप्तान के रूप में अपनी सबसे बड़ी सफलता करार दी। ओली पोप के शानदार 196 रन और पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले के सात विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 190 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद भी मैच में वापसी की। स्टोक्स ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब से मैंने कप्तानी संभाली है, एक टीम के रूप में हमने कई शानदार पल बिताए हैं। हमने कई शानदार जीत हासिल की हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ अद्भुत मैच खेले है लेकिन मुझे लगता है कि यह जीत निश्चित रूप से मेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत है।’’ वामहस्त गेंदबाज हार्टले के खिलाफ पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपनाया लेकिन इससे भी स्टोक्स का इस गेंदबाज पर भरोसा कम नहीं हुआ और उन्होंने दूसरी पारी में शानदार वापसी की।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘(पहली पारी में) चाहे कुछ भी हुआ हो, मैं उसे लंबे स्पैल देने को तैयार था क्योंकि मुझे पता था कि इस टेस्ट मैच के दौरान किसी समय मुझे उसकी मदद लेनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उसने सात विकेट लिए और हमें इस पारी में मैच जिताया। लेकिन इसके पीछे सोच यह है कि हम जिन लोगों को चुनते हैं उन्हें पूरा समर्थन देते है।’’

Open in app