India vs England: इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत, रोहित शर्मा की टीम को 28 रन से हराया, 231 का पीछा करते हुए 202 पर ढेर हुई टीम इंडिया

पहली पारी में 190 रन की भारी बढ़त लेने के बाद भी भारतीय टीम 28 रन से हार गई। इंग्लैंड की जीत के नायक रहे ओली पोप और स्पिनर हार्टली।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 28, 2024 05:39 PM2024-01-28T17:39:38+5:302024-01-28T17:45:58+5:30

India vs England, 1st Test England won by 28 runs Team India collapsed at 202 | India vs England: इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत, रोहित शर्मा की टीम को 28 रन से हराया, 231 का पीछा करते हुए 202 पर ढेर हुई टीम इंडिया

इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत

googleNewsNext
Highlightsपहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गयाबढ़त लेने के बाद भी भारतीय टीम 28 रन से हार गईजीत के नायक रहे ओली पोप और स्पिनर हार्टली

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। पहली पारी में 190 रन की भारी बढ़त लेने के बाद भी भारतीय टीम 28 रन से हार गई। इंग्लैंड की जीत के नायक रहे ओली पोप और स्पिनर हार्टली। पोप ने 196 रन बनाए और हार्टली ने 7 विकेट लिए। इंग्लैंड ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत को 28 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।

अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली ने धीमी पिच पर भारत के शीर्ष क्रम को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और पहले टेस्ट में जीत के लिये 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन चाय तक तीन विकेट 95 रन पर गंवा दिये। इसके बाद भी टॉम हार्टली का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। पूरे मैच में उन्होंने 7 विकेट लिए। 

ओली पोप के 196 रन की मदद से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की शुरूआत ठोस रही जब कप्तान रोहित शर्मा (39) ने यशस्वी जायसवाल (15) के साथ 11 . 4 ओवर में 42 रन जोड़े। हार्टली ने इस साझेदारी को तोड़कर जायसवाल को आउट किया। वह सिली प्वाइंट पर पोप को कैच देकर लौटे। दो गेंद बाद ही शुभमन गिल भी लौट गए जो खाता भी नहीं खोल पाये। इस बार भी कैच सिली प्वाइंट पर पोप ने लपका।  हार्टली ने रोहित को पगबाधा आउट करके तीसरा विकेट लिया।

अंत में केएस भरत और अश्विन ने कुछ उम्मीद जताई। इनके आउट होने के बाद आखिरी विकेट के रूप में बुमराह और सिराज ने भी कुछ संघर्ष किया लेकिन अंत में भारत की पारी 202 पर सिमट गई। 

Open in app