इंग्लैंड कप्तान जो रूट का सौवां टेस्टः पहला, 50वां और 100वां मैच भारत के खिलाफ, 2012 में नागपुर में किया था डेब्यू...

जो रूट ने 2012 में नागपुर में खेले गये चौथे टेस्ट मैच में पदार्पण किया था और अब वह भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं और टीम की अगुवाई भी कर रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 5, 2021 11:40 IST2021-02-05T11:39:18+5:302021-02-05T11:40:19+5:30

India vs England 1st Test England captain Joe Root's 100 Test First, 50th and 100th match against India | इंग्लैंड कप्तान जो रूट का सौवां टेस्टः पहला, 50वां और 100वां मैच भारत के खिलाफ, 2012 में नागपुर में किया था डेब्यू...

जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। (file photo)

Highlightsमेरा मानना है कि पहली बार इंग्लैंड की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना सबसे गौरवशाली क्षण था।केविन पीटरसन जैसे दिग्गज बल्लेबाज के साथ खेलना सपना सच होने जैसा था।वह किशोरावस्था से ही पीटरसन को अपना आदर्श मानते थे।

India vs England 1st Test: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट आज चेन्नई में अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने पहले टेस्ट में टॉस भी जीत लिया। 

इंग्लैंड कप्तान ने टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 2012 में किया था। नागपुर से शुरू हुआ उनका टेस्ट करियर चेन्नई में 100वें टेस्ट के साथ जारी है। रूट इंग्लैंड की ओर से 100वाँ टेस्ट खेलने वाले 15वें क्रिकेटर हैं। जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।

जो रूट इस सूची में एलिस्टेयर कुक, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेक स्टुअर्ट, इयान बेल, ग्राहम गूच, डेविड गावर, माइकल अर्थटन, कोलिन काउड्रे, जेफ्री बॉयकॉट, केविन पीटरसन, इयन बॉथम, एंड्रूय स्ट्रॉस और ग्राहम थोर्प शामिल हैं। अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस अवसर पर कहा कि जब वह पहली बार अपने देश की तरफ से खेलने के लिये उतरे थे और वह उनके लिये हमेशा गौरवशाली था।

सौवे टेस्ट के लिये रूट को विशेष कैप स्टोक्स ने दी

भारत के खिलाफ सीरीज के पहले मैच के जरिये अपना सौवां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स ने दी। एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गई । उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी।

रूट ने भारत के खिलाफ 2012 -13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला। रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाये हैं। अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप प्रदान की।

ईसीबी के मीडिया मैनेजर ने एक बयान में बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे विश्व युद्ध में अहम भूमिका ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सर टॉम मूरे के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है। मूरे का इस सप्ताह सौ वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिन्हें कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Open in app