बांग्लादेश ने पहली बार जीता एशिया कप, भारत को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराया

IND vs BAN: बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हराते हुए पहली बार जीता एशिया कप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 10, 2018 10:42 AM

Open in App

कुआलालम्पुर, 10 जून: बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराते हुए पहली बार एशिया कप का खिताब जीत लिया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में पर 7 विकेट पर 113 रन बनाते हुए खिताब जीत लिया। लगातार छह खिताब जीतने वाले भारत की ये एशिया कप फाइनल में पहली हार है।

India vs Bangladesh मैच का लाइव अपडेट

बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार जीता एशिया कप टी20 का खिताब। छह बार के चैंपियन भारत को मिली हार। 

20 ओवर: भारत की खराब फील्डिंग, बांग्लादेशी बल्लेबाज जहांनारा ने दो रन बटोर लिए, बांग्लादेश की 3 विकेट से जीत। पूरी बांग्लादेशी टीम ने मैदान की तरफ दौड़ लगा दी। बांग्लादश क्रिकेट के लिए निश्चित तौर पर एक ऐतिहासिक दिन!

19.5 ओवर: बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत। क्या हरमनप्रीत कौर भारत को जीत दिला पाएंगी?

हरमनप्रीत कौर आखिरी ओवर में खुद कर रही हैं गेंदबाजी।

-19 ओवर: बांग्लादेश का स्कोर 104/5, आखिरी ओवर में 9 रन की जरूरत।

-17.3 ओवर: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिलाई भारत को पांचवीं सफलता, 96 रन पर बांग्लादेश को पांचवां झटका, फाहिमा खातून 9 रन बनाकर आउट। 

-15.2 ओवर: पूनम यादव ने झटका चौथा विकेट, बांग्लादेश को लगा 83 रन पर चौथा झटका, खतरनाक अंदाज में खेल रही निगार सुल्ताना 27 रन बनाकर आउट। बांग्लादेश को अभी जीत के लिए चाहिए 28 गेंदों में 30 रन।

-15 ओवर: निगार सुल्ताना ने झूलन गोस्वामी के इस ओवर में जड़े लगातार तीन चौके,  बांग्लादेश का स्कोर 82/3, निगार सुल्ताना 27 और रुमाना अहमद 8 रन बनाकर क्रीज पर। झूलन के इस ओवर में 16 रन बने, शायद भारत से मैच छीनने वाला ओवर! 

- 11.4 ओवर: बांग्लादेश को तीसरा झटका। पूनय यादव को मिली सफलता। फरगाना हक (11) आउट हुईं। 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 56/3. बांग्लादेश को अब 48 गेंदों पर जीत के लिए 57 रनों की जरूरत।

-11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 54/2.

-7 ओवर: पूनम यादव ने झटके दो गेंदों पर दो विकेट, बांग्लादेश को 35 रन पर लगे दो झटके। आयशा रहमान 17 और शमीमा सुल्तान 16 रन बनाकर आउट। बांग्लादेश को 78 गेंदों पर 78 रन चाहिए।

-4.0 ओवर: 113 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश ने 4 ओवर में बनाए 17 रन। आयशा रहमान 9 और शमीमा सुल्ताना 6 रन बनाकर क्रीज पर।

-20.0 ओवर: हरमनप्रीत कौर आखिरी गेंद पर आउट, भारत ने बनाए 9 विकेट पर 112 रन। हरमनप्रीत कौर ने खेली 42 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी।

-19.0 ओवर: हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से जमाई हाफ सेंचुरी, भारत का स्कोर 107/7, झूलन 10 रन बनाकर क्रीज पर।

-18.0 ओवर: भारत ने बनाए 97/7, हरमनप्रीत कौर 43 और झूलन गोस्वामी 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

-15 ओवर: रुमाना अहमद ने इस ओवर में झटके 2 विकेट, भारतीय टीम 74 रन पर 7 विकेट गंवाकर गंभीर संकट में। इस ओवर में तानिया भाटिया (3) औक शिखा पाण्डेय (1) हुईं आउट। दूसरे छोर पर 29 के स्कोर पर नाबाद।

-12.3 ओवर: भारत को 62 रन पर पांचवां झटका, वेदा कृष्णमूर्ति 11 रन बनाकर सलमा खातून की गेंद पर बोल्ड, दूसरे छोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

-8.4 ओवर: भारतीय टीम और भी मुश्किल में, अनुजा पाटिल 3 रन बनाकर ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट, भारतीय टीम को लगा 32 के स्कोर पर चौथा झटका। हरमनप्रीत कौर 8 और वेदा कृष्णमूर्ति (0) क्रीज पर हैं।

-7.1 ओवर: बांग्लादेशी खादिजिया ने मिताली राज को किया आउट, भारत को 28 पर लगा तीसरा झटका। मिताली राज 18 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट। भारत गंभीर संकट में।

-6.4 ओवर: भारत को 26 रन पर लगा दूसरा झटका, जहांनारा ने दीप्ति शर्मा को बोल्ड कर दिया। दीप्ति 4 रन बनाकर आउट।

-6 ओवर: भारत की शुरुआत धीमी रही है, बांग्लादेशी स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो रहा है। स्कोर 21/1, मिताली राज 9 और दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

-3.1 ओवर: भारत को 12 रन पर पहला झटका, स्मृति मंधान 7 रन बनाकर रन आउट, मिताली राज (4) और दीप्ति शर्मा (0) क्रीज पर।

-भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 3 ओवर में बनाए 9/0, मिताली राज 2 और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

-भारत के लिए मिताली राज और स्मृति मंधाना ने की ओपनिंग। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0 

-बांग्लादेशी कप्तान सलमा खातून ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया।

कैसा रहा भारतीय टीम का फाइनल तक का सफर

बांग्लादेश की टीम ने लीग मैच के दौरान भारत को 7 विकेट से मात दी थी। ये टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ उसकी पहली जीत है, इससे पहले वह भारत के खिलाफ लगातार 10 टी20 मैच हारा था। 

भारत ने शनिवार को खेले गुए महत्वपूर्ण मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर 72 रन के स्कोर पर रोकते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर (34*) और स्मृति मंधाना (38) की शानदार पारियों की बदौलत जीत का लक्ष्य 16.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। 

भारत ने इस एशिया कप में सिर्फ बांग्लादेश को छोड़कर अपने चार लीग मैच जीते और मलेशिया, श्रीलंका, थाईलैंड और पाकिस्तान को मात देते हुए लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई। 

फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पाण्डेय, अनुजा पाटिल, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव।

बांग्लादेश महिला टीम: शरमिन सुल्ताना (विकेटकीपर), आयशा रहमान, निगार सुल्ताना, सलमा खातून (कप्तान), रुमाना अहमद, जहांनारा आलम, फरगाना हक, खदिजिया तुल कुबरा, फाहिमा खातून, नाहिदा अख्तर, संजादी इस्लाम, शमीमा सुल्ताना, लिली रानी, पन्ना घोष, जन्नातुल फिरदौस।

टॅग्स :हरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानावनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या