IND vs BAN: भारत से मिली शर्मनाक हार, मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान बोले...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 24, 2019 06:15 PM2019-11-24T18:15:30+5:302019-11-24T18:15:30+5:30

India vs Bangladesh: Mominul Haque says visitors need to work on mental strength ahead of long Test season | IND vs BAN: भारत से मिली शर्मनाक हार, मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान बोले...

IND vs BAN: भारत से मिली शर्मनाक हार, मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान बोले...

googleNewsNext

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारत के हाथों पारी और 46 रन से मिली हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक काफी निराश हैं। उन्होंने इस करारी शिकस्त की वजह दोनों टीमों के बीच के अंतर को बताया। 

मैच के बाद मोमिनुल हक ने कहा, “दोनों टीमों के बीच का अंतर चिंता की बात है। हमें इन दो मैचों में मिली हार से सीखना होगा और आत्ममंथन करना होगा कि आखिरकार ऐसा क्यों हुआ। पिंक बॉल से खेलना चुनौती थी और हमने इस चुनौती को नई गेंद से स्वीकार किया।"

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम हारते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन हमारे लिए कुछ सकारात्मक बातें रहीं। इबादत ने अच्छी गेंदबाजी की। रियाद भाई और मुश्फीकुर भाई ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। अगर हम पहले गेंदबाजी करते तो भी यही स्थिति होती।”

Open in app