Ind vs Ban, 3rd t20I: भारत ने सीरीज पर किया कब्जा, जानिए मैच में बने क्या-क्या रिकॉर्ड

India vs bangladesh, 3rd t20I: टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 10, 2019 10:51 PM

Open in App

भारत ने बांग्लादेश को 10 नवंबर को नागपुर में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 30 रन से मात देकर सीरीज 2-1 से जीत ली। बांग्लादेश के पास टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार टी20 श्रृंखला जीतने का सुनहरा मौका था, जिसे उसने गंवा दिया।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। पिछले मैच में तेजतर्रार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा (2) इस बार कुछ खास नहीं कर सके। 

भारतीय पारी में सबसे अधिक रन श्रेयस अय्यर (62) ने बनाए। उनके अलावा, लोकेश राहुल ने 52, मनीष पांडे ने नाबाद 22 और शिखर धवन ने 19 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और शैफुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट अल अमिन हुसैन ने चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पहले दो ओवर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे ओवर की लगातार दो गेंदों पर दीपक चाहर ने लिटन दास (9) और सौम्य सरकार (0) का विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया।

यहां से मोहम्मद मिथुन और मोहम्मद नईम के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश को संकट से उबार दिया। बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे। इसी बीच 16वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर शिवम दुबे ने नईम (81) और आफिफ हुसैन (0) को चलता कर दिया, जहां से भारत ने एक बार फिर वापसी कर ली।

भारत की ओर से दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं शिवम दुबे ने 3, जबकि युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

इस मैच में जानिए क्या-क्या रिकॉर्ड बने:

T20Is में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:6/7 दीपक चाहर बनाम बांग्लादेश, नागपुर 20196/8 अजंता मेंडिस बनाम जिम्बाब्वे, Hambantota 20126/16 अजंता मेंडिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, पल्लेकल 20116/25 युजवेंद्र चहल बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु 2017

हैट-ट्रिक लेने वाले भारतीय:Tests: हरभजन सिंह, इरफान पठान।ODIs: चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।T20Is: दीपक चाहर

T20I में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज:81 मोहम्मद नईम, नागपुर 201977 शब्बीर रहमान, RPS 201872* मुशफिकुर रहीम, कोलंबो, RPS 201869* मुशफिकुर रहीम, दिल्ली 2019

T20I में सबसे कम मैचों में 50 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज:26 अजंता मेंडिस31 इमरान ताहिर/ राशिद खान33 मुस्तफिजुर रहमान34 युजवेंद्र चहल35 डेल स्टेन

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमक्रिकेट रिकॉर्डरोहित शर्मादीपक चाहर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या