IND vs BAN: बांग्लादेश को बड़ा झटका, बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे चोटिल लिटन दास

लंच के समय पर लिटन दास रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए। उस वक्त तक दास ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बना लिए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 22, 2019 3:57 PM

Open in App

भारत के खिलाफ बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए। 20.3 ओवर में मोहम्मद शमी की शॉर्ट बॉल लिटन दास के हेल्मेट से टकरा गई, जिसके बाद मैदान पर तुरंत फीजियो को बुलाया गया।

इसके बाद दास ने 7 गेंदों का और सामना किया, लेकिन उन्हें लगातार तकलीफ हो रही थी। लंच के समय पर लिटन दास रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए। उस वक्त तक दास ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बना लिए थे।

अगले सेशन में कंकशन सब्सिट्यूट के तौर मेहदी हसन को भेजा गया, जो 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से महज 8 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बन गए।

क्या कहता है नियम: आईसीसी के नए नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन में चोट लगती है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के लिय यह पहला डे नाइट टेस्ट मैच है और पहली बार दोनों टीमें पिंक बॉल से खेल रही हैं। दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है और भारतीय टीम इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। भारत ने इससे पहले इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया था।

टॅग्स :भारत vs बांग्लादेशलिटन दासभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमइशांत शर्माडे नाइट टेस्टक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या