IND vs AUS: तीनों ही मैचों में दिखा ये अद्भुत 'संयोग', टीम इंडिया ने हर मैच में खेले '48.2 ओवर'

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन वनडे मैचों में टीम इंडिया के साथ एक कमाल का संयोग देखने को मिला

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 9, 2019 12:42 PM2019-03-09T12:42:33+5:302019-03-09T12:42:33+5:30

India vs Australia: what a coincidence, Team India played exactly 48-2 overs in first three ODIs | IND vs AUS: तीनों ही मैचों में दिखा ये अद्भुत 'संयोग', टीम इंडिया ने हर मैच में खेले '48.2 ओवर'

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन मैचों में खेले 48.2 ओवर

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से बढ़त बनाए हुए हैं। भारत को शुक्रवार को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

भारत ने हैदराबाद में खेला गया पहला वनडे 6 विकेट से जीता था जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में उसने आखिरी ओवर में 8 रन से जीत हासिल की थी। रांची में शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (104) के शतक और एरॉन फिंच (93) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम विराट कोहली (123) के 41वें शतक के बावजूद 48.2 में 281 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

तीनों ही मैचों में टीम इंडिया के साथ हुआ ये अद्भुत संयोग

इन तीनों ही मैचों के परिणाम भले ही एक जैसे न रहे हों लेकिन इन सभी मैचों के दौरान टीम इंडिया के साथ एक कमाल का संयोग देखने को मिला। भारतीय टीम इस सीरीज के अब तक खेले गए तीनों ही मैचों में 48.2 ओवर ही खेले हैं। 

भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में 236 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 48.2 ओवर में 240/4 का स्कोर बनाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।

इसके बाद नागपुर वनडे में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम 48.2 ओवरों में ही 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 242 रन पर समेटते हुए 8 रन से जीत दर्ज की।

वहीं रांची में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 313/5 का स्कोर बनाया और इसके जवाब में टीम इंडिया एक बार फिर से 48.2 ओवरों में ही 281 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और मैच 32 रन से हार गई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का चौथा वनडे रविवार (10 मार्च) को चंडीगढ़ में खेला जाएगा।

Open in app