IND vs AUS, 2nd T20I: कप्तान आरोन फिंच के बगैर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, यहां जानिए प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिग्गज खिलाड़ी नदारद हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 6, 2020 14:10 IST2020-12-06T12:55:31+5:302020-12-06T14:10:01+5:30

India vs Australia vs, 2nd T20I: India have won the toss and have opted to field,know about playing xi | IND vs AUS, 2nd T20I: कप्तान आरोन फिंच के बगैर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, यहां जानिए प्लेइंग इलेवन

भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी20 मैच।भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।आरोन फिंच के बगैर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम।

India vs Australia vs, 2nd T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर को सिडनी में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। आरोन फिंच के स्थान पर इस मुकाबले में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

भारत ने तीन बदलाव करते हुए चोटिल रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल कप्तान आरोन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के स्थान पर डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को टीम में जगह दी है।

सीरीज जीतने पर भारत की नजरें

पहले मैच में शानदार जीत के बाद हरफनमौला रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। विराट कोहली एंड कंपनी की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर लगी होंगी। टेस्ट शृंखला से पहले टी20 सीरीज जीतने से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ेगा। 

टी20 सीरीज से नाम वापस ले चुके मिचेल स्टार्क

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 6 दिसंबर को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम पारिवारिक कारणों के चलते टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि मिचेल स्टार्क के परिवार का कोई सदस्य बीमार है, जिसके कारण तेज गेंदबाज ने टी20 सीरीज में बचे बाकी मैचों से खुद का नाम वापस ले लिया है।

सिडनी में इस टूर्नामेंट भारत को मिली सिर्फ हार

कैनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लौटी है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे में हराकर शृंखला जीती थी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर / कप्तान), डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिशेल स्वेपसन, एडम ज़म्पा, एंड्रयू टाई।

Open in app