कोहली का पर्थ टेस्ट में चला बल्ला, ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर ये कमाल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने

बतौर कप्तान भारत की ओर से यह कमाल विराट कोहली से पहले कोई नहीं कर सका था।

By विनीत कुमार | Published: December 16, 2018 10:11 AM

Open in App
ठळक मुद्देपर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने खेली शतकीय पारीकोहली 123 रन बनाकर हुए आउट, बतौर कप्तान बनाया नया रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शतक लगाते हुए विदेशी जमीन पर एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं। कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया से पहले दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी कई शानदार पारियां खेली थी।

कोहली ने इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 286 रन बनाये थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 593 रन बनाये।

कोहली विदेश में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज

कोहली एक कैलेंडर ईयर में विदेशी जमीन पर 1000 रन बनाने वाले दुनिया के 11वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली से पहले बतौर भारतीय द्रविड़ ने 2002 में 18 पारियों में विदेशों में 1137 रन बनाये थे। वहीं, मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 में 16 पारियों में 1065 रन बनाये थे।

हलांकि, बतौर कप्तान भारत की ओर से यह कमाल कोहली से पहले कोई नहीं कर सका था। कोहली बतौर कप्तान विदेश में एक साल में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बन गये हैं। कोहली से पहले ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिंपसन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ये कारनामा कर चुके हैं। स्मिथ ने 2008 में 20 पारियों में 1212 रन बनाये थे और अब भी एक कैलेंडर ईयर में विदेश में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में 11 बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं।

बता दें कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा। यही नहीं, कोहली सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये। कोहली ने केवल 127 पारियों में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट शतक ठोके हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (8) जबकि अब तीसरे नंबर पर कोहली (7) हैं। 

वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक की बात करें तो कोहली ने मैथ्यू हेडन, गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं। सबसे कम पारियों में 25 शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरवीवीएस लक्ष्मणडॉन ब्रैडमैनराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या