कोहली ने दोहराया इतिहास, सचिन के 1992 में शतक के बाद पर्थ में सेंचुरी लगाने वाले बने पहले भारतीय

विराट कोहली इससे पहले पर्थ में वाका मैदान पर 2012-13 में भी खेले थे। कोहली तब 44 और 75 बनाकर आउट हुए थे।

By विनीत कुमार | Published: December 16, 2018 03:21 PM2018-12-16T15:21:50+5:302018-12-16T15:21:50+5:30

india vs australia virat kohli first indian after sachin tendlkar to hit century in perth | कोहली ने दोहराया इतिहास, सचिन के 1992 में शतक के बाद पर्थ में सेंचुरी लगाने वाले बने पहले भारतीय

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

googleNewsNext
Highlightsपर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने शतक लगाकर बनाये कई रिकॉर्डपर्थ में सचिन के बाद शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बनेकोहली ने सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक के मामले में भी सचिन को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहली पारी में शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने एक नायाब रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बाद पर्थ में शतक लगाने पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 123 रनों की पारी खेली और 25वां शतक जड़ा। कोहली ने 257 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले सचिन ने 1992 की फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी। हालांकि, वह मैच पर्थ के वाका मैदान पर खेला गया था जबकि मौजूदा मैच पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहा है।

सचिन के शतक के बावजूद जीता था ऑस्ट्रेलिया

साल 1992 में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 346 के जवाब में 161 गेंदों पर 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी। सचिन ने इस पारी में 16 शतक लगाये। भारत हालांकि 271 रनों पर सिमट गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 367 रन बनाकर भारत को 442 रनों की विशाल लक्ष्य दे दिया। भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 141 रनों पर सिमट गई थी और टीम को 300 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सचिन दूसरी पारी में केवल 5 रन बना सके थे।

26 साल बाद जड़ा पर्थ में 'भारतीय बल्ले' से निकला सैकड़ा

कोहली इससे पहले पर्थ में वाका मैदान पर 2012-13 में भी खेले थे। कोहली तब 44 और 75 बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इस बार कोहली नहीं चूके और शतक बनाने में कामयाब हुए। इसके साथ कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये। कोहली ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा। 

यही नहीं, कोहली सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गये। कोहली ने केवल 127 पारियों में शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। 

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर भारतीय सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट शतक ठोके हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (8) जबकि अब तीसरे नंबर पर कोहली (7) हैं। साथ ही कोहली विदेशी जमीन पर एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये।

Open in app