ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत द्वारा खड़े किए गए रनों के पहाड़ के आगे संघर्ष करती नजर आ रही हो लेकिन उनके कप्तान टिम पेन अपना मजाकिया अंदाज नहीं भूले हैं और
भारत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159*) के शतकों की मदद से पहली पारी में 7 विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।
वैसे तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के लिए ये बहुत अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन दूसरे दिन के खेल के बाद अचानक आए एक फोन कॉल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मजाकिया स्थिति पैदा हो गई। ये फोन कॉल प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल मार्टिन नामक रिपोर्टर के लिए थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक बजे इस फोन से टिम पेन का ध्यान भटका लेकिन उन्होंने न सिर्फ फोन उठाया बल्कि मजेदार अंदाज में जवाब दिया। पेन ने फोन उठाते हुए कहा, 'टिम पेन बोल रहा हूं', 'कौन बोल रहा है?' ओह ओके, आप किसको खोज रहे हैं? हॉन्ग कॉन्ग में केसी! ओह मार्टिन, अच्छा ठीक है, वह अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैं। क्या मैं उसे आपको कॉल करने के लिए बोल दूं? ठीक है, चिंता मत कीजिए, मैं उसे आपकी ईमेल चेक करने के लिए बोल दूंगा, शुक्रिया केसी, चीयर्स।'