IND Vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट सीरीज में कोहली को छोड़ा पीछे, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस बार विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का भी बल्ला चला।

By विनीत कुमार | Published: January 07, 2019 10:08 AM

Open in App

टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है। इससे पहले 1947-48 के पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर आखिरी दौरे तक भारत को लगातार सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। विराट कोहली के नेतृत्व में हालांकि इस बार भारत ने सभी पुरानी नाकामियों को पीछे छोड़ दिया। फिर चाहे भारतीय बल्लेबाजों की बात करें या फिर गेंदबाजों की, हर मामले में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया भारी पड़ी।

जसप्रीत बुमराह ने जहां मेलबर्न में 9 विकेट लेकर भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखी वहीं, कुलदीप ने सिडनी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिये। इसके अलावा मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जा जलवा भी दिखा।

आईए, नजर डालते हैं टेस्ट सीरीज के टॉप टेन गेंदबाजों पर 

1. जसप्रीत बुमराह- 4 मैच, 21 विकेट2. नाथन लायन- 4 मैच, 21 विकेट3. मोहम्मद शमी- 4 मैच, 16 विकेट4. पैट कमिंस- 4 मैच- 14 विकेट5. जोश हेजलवुड- 4 मैच, 13 विकेट6. मिशेल स्टार्क- 4 मैच, 13 विकेट7. इशांत शर्मा- 3 मैच, 11 विकेट8. रवींद्र जडेजा- 2 मैच, 7 विकेट9. रवीचंद्रन अश्विन- 1 मैच, 6 विकेट10. कुलदीप यादव- 1 मैच, 5 विकेट

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस बार विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का भी बल्ला चला। यही वजह रही कि बैटिंग में भी टीम इंडिया मेजबान पर भारी पड़ी। 

टेस्ट सीरीज के टॉप 10 बल्लेबाज

1. चेतेश्वर पुजारा- 7 पारी, 521 रन

2. ऋषभ पंत 7 पारी, 350 रन

3. विराट कोहली- 7  पारी, 282 रन

4. मार्कस हैरिस- 8 पारी, 258 रन

5. ट्रैविस हेड- 7 पारी, 237 रन

6. अजिंक्य रहाणे- 7 पारी, 217 रन

7. उस्मान ख्वाजा- 8 पारी, 198 रन

8. मयंक अग्रवाल- 3 पारी, 195 रन

9. शॉन मार्श- 7 पारी, 183 रन

10. टिम पेन- 7 पारी,  174 रन

गौरतलब है कि भारत को चार मैचों की इस सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत मिली थी जबकि पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। मेलबर्न में हालांकि भारत ने 37 साल बाद जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाचेतेश्वर पुजाराविराट कोहलीजसप्रीत बुमराहकुलदीप यादवमोहम्मद शमीइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या