IND vs AUS: कोहली के समर्थन में आए सैयद किरमानी, कहा, 'क्रिकेट में छींटाकशी नई बात नहीं, कभी खत्म भी नहीं होगी'

Syed Kirmani: पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा है कि क्रिकेट में छींटाकशी कोई नहीं बात नहीं है और ये कभी खत्म भी नहीं होगी

By भाषा | Published: December 22, 2018 08:44 AM2018-12-22T08:44:14+5:302018-12-22T08:44:14+5:30

India vs Australia: Sledging in cricket is not new and it will never end, says Syed Kirmani | IND vs AUS: कोहली के समर्थन में आए सैयद किरमानी, कहा, 'क्रिकेट में छींटाकशी नई बात नहीं, कभी खत्म भी नहीं होगी'

पर्थ टेस्ट के दौरान कोहली-पेन हुए थे आमने-सामने (AFP)

googleNewsNext

बेंगलुरु, 22 दिसंबर: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट में छींटाकशी नयी बात नहीं है और यह इस खेल में शुरुआत से चला आ रही है। 

किरमानी का यह बयान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली के आचरण की आलोचना की थी। किरमानी ने कहा कि मैदान में कोहली का आक्रामक आचरण नैसर्गिक प्रतिक्रिया है।

उन्होंने कहा, 'नसीरुद्दीन शाह और हर किसी का अपना मत हो सकता है। चीजों को देखने का हर किसी का अलग नजरिया होता है। मैं कोहली पर उनके बयान का विरोध नहीं कर रहा हूं। लेकिन हर किसी में कुछ चीजें नैसर्गिक होती है। इन नैसर्गिक चीजों को बदला नहीं जा सकता।' 

किरमानी ने कहा, 'दूसरे टेस्ट में भी हम भारी पड़ने वाले थे तभी तीसरे अंपायर ने गलती की, लेकिन हमने 'जेंटलमैन' की भावना से क्रिकेट खेला। मुझे इस पर काफी गर्व है। हमारे समय में भी छींटाकशी होती थी। यह कभी खत्म नहीं होगी।' 

उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में यह अच्छी सीरीज होने वाली है। पहले टेस्ट में भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। भारतीय टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया को कभी हल्के में नहीं ले सकते। सीरीज 1-1 से बराबर है लेकिन मुझे लगता है कि कोहली की कप्तानी में भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है।' 

Open in app