Ind vs Aus: शिखर धवन ने 'अनोखे' अंदाज में मनाया मैन ऑफ सीरीज बनने का जश्न, कहा, 'मुझे मनोरंजक क्रिकेट खेलना पसंद'

Shikhar Dhawan: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में 41 रन की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन बने मैन ऑफ द सीरीज, मनाया अनोखे अंदाज में जश्न

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 25, 2018 6:03 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने रविवार को तीसरे टी20 में 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 61 रन की नाबाद पारी, जबकि गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने 4 विकेट झटके। 

भारत की इस जीत में ओपनर शिखर ने भी अहम योगदान दिया और 22 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 67 रन की जोरदार ओपनिंग साझेदारी की।

इससे पहले धवन ने सीरीज के पहले टी20 मैच में 76 रन बनाए थे, उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया। धवन ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार लेते हुए अपने चिर-परिचित अंदाज में जश्न मनाते हुए अपनी जांघों को थपथपाया और कहा, 'मुझे लोगों का मनोरंजन करना और मनोरंजक क्रिकेट खेलना पंसद है।'

धवन ने टी20 सीरीज के दौरान मिले भारतीय दर्शकों के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया जताया और कहा, 'भारतीय समर्थन देखना शानदार है। मुझे पूरा यकीन है कि टेस्ट में भी हमारा समर्थन करेंगे। ये मजेदार था, एक बल्लेबाज के तौर पर आप जब भी स्कोर करते हैं, अच्छा लगता है। अच्छी बात ये रही कि हम सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहे।'

सिडनी में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसके जवाब में कप्तान कोहली (61) के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने लक्ष्य 2 गेंद बाकी रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॅग्स :शिखर धवनभारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या