India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय सिडनी में बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मेजबान टीम को इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल है. सिडनी टेस्ट की बात की जाए तो इस समय मुकाबला कांटे का है. ताजा स्कोर के मुताबिक भारतीय टीम को 63 रन की बढ़त हासिल है.
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. दिलचस्प बात ये थी कि भारत की प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा नहीं थे और कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को मिला. जैसा कि कहा जा रहा था कि सिडनी की पिच गेंदबाजों के पक्ष में रहेगी. भारतीय टीम पहली पारी में 185 पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 31 रन देकर 4 विकेट झटके.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही. ब्यू वेबस्टर के अधर्शतक की बदौलत कंगारू टीम 181 रन बना सकी. भारत की ओर से गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए. इस समय भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है. यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल को बोलैंड ने शिकार बनाया. इस वक्त विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं.