हार के बाद बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव, कही ये बात

बुमराह ने कहा कि टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास यह चीज फायदेमंद थी कि उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है क्योंकि उनके सामने लक्ष्य था, जबकि भारतीय टीम पारी को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में लगी रही।

By भाषा | Published: February 25, 2019 03:21 PM2019-02-25T15:21:45+5:302019-02-25T15:21:45+5:30

India vs Australia: Jasprit Bumrah defends Umesh Yadav, says ome days execution in death bowling doesn't come off | हार के बाद बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव, कही ये बात

हार के बाद बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव, कही ये बात

googleNewsNext

जसप्रीत बुमराह ने आलोचनाओं से घिरे उमेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि कोई दिन ऐसा भी होता है जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टी20 के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके। वहीं बुमराह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिये और भारत को मैच में वापसी करायी। इससे उमेश को अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव करके ऑस्ट्रेलिया को 127 रन के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना था। 

उमेश के अंतिम ओवर में बारे में पूछने पर बुमराह ने सीनियर साथी का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ऐसा हो जाता है, किसी भी हालात में अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। यह दोनों तरफ जा सकता है और कभी कभार तो इसमें आधी-आधी संभावनायें ही होती हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते हो और आप अपनी रणनीति में स्पष्ट होते हो। कुछ दिन तो यह कारगर होता है और कई दिन यह कामयाब नहीं हो पाता। इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम मैच का अंत अपने पक्ष में करना चाहते थे लेकिन यह नहीं हो सका तो कोई बात नहीं। ’’ 

बुमराह ने कहा कि टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास यह चीज फायदेमंद थी कि उन्हें पता था कि उन्हें क्या करना है क्योंकि उनके सामने लक्ष्य था, जबकि भारतीय टीम पारी को प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में लगी रही।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपके सामने लक्ष्य होता है तो यह थोड़ा अलग होता है। यह छोटा लक्ष्य था, इसलिये एक बाउंड्री लगाने के बाद आपको ज्यादा जोखिम उठाने की जरूरत नहीं थी। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए हम चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने की कोशिश कर रहे थे इसलिये शायद यह थोड़ा अलग था। वे बाउंड्री लगाने के बाद स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे।’’ 

Open in app