IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी टीम इंडिया, जानिए कहां ठहरेगी, कब होगी प्रैक्टिस शुरू?

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 13, 2020 11:34 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल समाप्ति के बाद टीम इंडिया पहुंची सिडनी।भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज।14 दिन पृथकवास में रहेगी भारतीय टीम।

टीम इंडिया आईपीएल 2020 की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जहां उसने 3 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया एक ओर जहां 2 साल पहले मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की जीत की सफलता को दोहराना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ उसे क्वारंटीन में भी रहना होगा। हालांकि भारतीय टीम 13 नवंबर से ही प्रैक्टिस शुरू कर देगी।

14 दिन क्वारंटीन पीरियड में रहेगी टीम इंडिया

विराट कोहली की अगुवाई में भारत की 25 सदस्यीय टीम शहर के बाहरी क्षेत्र में 14 दिन तक पृथकवास पर रहेगी, लेकिन इस बीच उसे अभ्यास करने की अनुमति है। न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दो सप्ताह के पृथकवास के दौरान अभ्यास करने की अनुमति दे रखी है। भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में अभ्यास करेगी जिसे जैव सुरक्षित स्थल के रूप में तैयार किया गया है।

अगले दो हफ्तों तक पुलमैन होटल में रहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम अगले दो सप्ताह तक पुलमैन होटल में रहेगी। यहां पहले न्यू साउथ वेल्स की रग्बी टीम भी ठहरी थी। वह अब अन्य होटल में चली गयी है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार होटल के अधिकारियों ने भारतीय कप्तान को ठहरने के लिये विशेष पेंटहाउस सूइट दिया जहां अमूमन आस्ट्रेलियाई रग्बी दिग्गज ब्रैड फिटलर रुकते हैं। 

टेस्ट सीरीज के बीच भारत लौटेंगे विराट कोहली

कप्तान कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होने वाले पहले दिन-रात्रि टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट जाएंगे। पृथकवास के दौरान उनका विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है:

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर- सिडनीदूसरा वनडे- 29 नवंबर- सिडनी,तीसरा वनडे- 1 दिसंबर- मानुका ओवल

टी-20 सीरीज

पहला T20- 4 दिसंबर- मानुका ओवलदूसरा T20- 6 दिसंबर- सिडनीतीसरा T20- 8 दिसंबर- सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर- एडिलेडदूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर- मेलबर्नतीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी- सिडनीचौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी- ब्रिसबेन

27 नवंबर से 19 जनवरी तक रहेगा रोमांच

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा नवंबर से शुरू होगा, जिसका पूरा शेड्यूल आ चुका है। 27 नवंबर से शुरू होने वाले यह दौरा 19 जनवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलेगी। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमविराट कोहलीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या