IND vs AUS: दूसरे टी20 से पहले अजय जडेजा का बयान, बताया टीम इंडिया में हो सकते हैं कौन से तीन 'बदलाव'

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहे टी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम दूसरे टी20 के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव कर सकती है, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 26, 2019 3:53 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से करीबी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

भारतीय टीम अब बुधवार को बेंगलुरु में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में उतरेगी तो उसकी नजरें इस मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज गंवाने से बचने पर होंगी।

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने दूसरे टी20 से पहले अनुमान जताया है कि दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में कौन से तीन बदलाव हो सकते हैं और विराट कोहली इस मैच के लिए किन तीन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। 

अजय जडेजा ने बताया, कौन से तीन खिलाड़ी होंगे दूसरे टी20 से बाहर

जडेजा ने क्रिकबज से कहा कि दूसरे टी20 के लिए भारत दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और रोहित शर्मा की जगह विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल और शिखर धवन को मौका दे सकता है। 

पहले टी20 मैच में पंत और कार्तिक दोनों फ्लॉप रहे हैं। लेकिन माना जा रहा है कि पंत को अभी अगले मैच में भी खिलाया जा सकता है। वहीं पहले मैच में धीमी बैटिंग के लिए आलोचना झेलने के बावजूद धोनी का भी खेलना तय है। ऐसे में दूसरे मैच के लिए दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ सकता है। कार्तिक की जगह कोहली ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दे सकते हैं।

वहीं पहले टी20 में आखिरी ओवर में 14 रन का बचाव करने में नाकाम रहने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी दूसरे टी20 में बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को मौका मिल सकता है।

जडेजा के मुताबिक कोहली दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा को आराम दे सकते हैं।  

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्मादिनेश कार्तिकउमेश यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या