Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का 'होश उड़ाने' वाला रिकॉर्ड, जानिए 71 सालों की हर सीरीज का परिणाम

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक भारत ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 5, 2018 04:36 PM2018-12-05T16:36:27+5:302018-12-05T18:16:25+5:30

India vs Australia head to head in test cricket, stats, records, series records, venues records | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का 'होश उड़ाने' वाला रिकॉर्ड, जानिए 71 सालों की हर सीरीज का परिणाम

भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 5 मैच जीता है

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 दिसंबर से ऐडिलेड में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की नजरें भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली टेस्ट सीरीज जिताने पर होंगी। भारत 1947 से शुरू हुए अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। 

इससे पहले भारत 12 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुका है लेकिन उसके लिए ये देश अभेद्द किला ही साबित हुआ है। भारतीय टीम को इस बार 06-10 दिसंबर तक ऐडिलेड में, 14 से 18 दिसंबर तक पर्थ में, 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में और 03 जनवरी से 07 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले 11 दौरों में 44 टेस्ट मैच खेले जिसमें उसे सिर्फ 5 में जीत मिली है जबकि 28 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, बाकी के 11 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

कुल मैच-44
ऑस्ट्रेलिया ने जीता-28 मैच
भारत ने जीते-5 मैच
ड्रॉ-11

भारत vs ऑस्ट्रेलिया का कुल टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 94 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 41 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 26 मैच जीते हैं, जबकि 27 मैच ड्रॉ रहे हैं, एक मैच टाई रहा है।

कुल मैच-94 मैच
ऑस्ट्रेलिया ने जीते-41 मैच
भारत ने जीते-26 मैच
ड्रॉ-26
टाई-1

भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट जीत के लिए करना पड़ा 30 साल का इंतजार

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सबसे पहला टेस्ट मैच और उसके ही घर में 1947-48 में खेला था। 4 मैचों की इस पहली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को सभी मैच गंवाने पड़े थे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे पहला मैच 1977-78 में मेलबर्न में जीता था। 

यानी, भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीत हासिल करने के लिए 30 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था। 1977-78 के अपने दौरे पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रन से और सिडनी में एक पारी और 2 रन से हराया था। 

ऐडिलेड में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऐडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 11 मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत ने सिर्फ एक ही मैच जीता है और 7 मैचों में उसे शिकस्त मिली है, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने ऐडिलेड में एकमात्र टेस्ट मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002/03 में जीता था। उस मैच भारत की जीत की हीरो रहे थे राहुल द्रविड़ जिन्होंने 233 और 72 रन की नाबाद पारियों से भारत को ऐडिलेड में एकमात्र टेस्ट जीत दिलाई थी। 

पर्थ में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

पर्थ के वाका मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने एक में जीत हासिल की है जबकि ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में जीत मिली है। पर्थ में भारत को एकमात्र जीत 2007-08 में अनिल कुंबले की कप्तानी में 72 रन से मिली थी।

मेलबर्न में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

मेलबर्न के मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते हैं, दो मैच ड्रॉ रहे हैं। मेलबर्न में भारत ने पहला मैच 1978 में 222 रन से जीता था जबकि उसके बाद 1981 में उसने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया था।  

सिडनी में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने एक मैच जीता है पांच में उसे शिकस्त मिली है, बाकी के पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने सिडनी में एकमात्र टेस्ट 1978 में जीता था, जब उसने एक पारी और 2 रन से मात दी थी।

ब्रिस्बेन में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत को ब्रिस्बेन में जीत नहीं मिली है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया में हर टेस्ट सीरीज का परिणाम

1947/48: कुल मैच 5, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
1967/68: कुल मैच-4, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
1977/78: कुल मैच-5, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता
1980/81: कुल मैच-3, सीरीज का परिणाम-1-1 से ड्रॉ
1985/86: कुल मैच-3 सीरीज का परिणाम-0-0 से सीरीज ड्रॉ
1991/92: कुल मैच-5, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 4-1 से जीता
1999: कुल मैच-3, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता
2003/04: कुल मैच-4, सीरीज का परिणाम- 1-1 से ड्रॉ
2007/08: कुल मैच-4, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता
2011/12: कुल मैच-2, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
2014/15: कुल मैच-4, सीरीज का परिणाम-ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता 

Open in app