IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने की धोनी की तारीफ, बताया क्यों अब भी हैं टीम इंडिया के लिए 'खास'

MS Dhoni: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी परिस्थिति के अनुरूप खेलना जानते हैं

By भाषा | Published: January 16, 2019 06:30 PM2019-01-16T18:30:07+5:302019-01-16T18:32:49+5:30

India vs Australia: Dhoni knows how to pace his innings according to situations, says Jason Gillespie | IND vs AUS: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने की धोनी की तारीफ, बताया क्यों अब भी हैं टीम इंडिया के लिए 'खास'

जेसन गिलेस्पी ने की एमएस धोनी की तारीफ

googleNewsNext

ऐडिलेड, 16 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है कि मैच हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिये अभी भी काफी उपयोगी हैं।

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। 

गिलेस्पी ने कहा, 'भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है। वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला। सिडनी में उनकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिये कि क्यों। वह हालात के अनुरूप खेल रहे थे।' 

उन्होंने कहा, 'निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है। ऐडिलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेले। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि अलग-अलग हालात में कैसे खेलना है।' 

गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा, 'वह कोहली की शानदार पारी थी। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10000 से अधिक रन।' 

उन्होंने कहा, 'हम सभी को पता है कि तेंदुलकर कितना उम्दा क्रिकेटर थे। कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।' 

Open in app