IND vs AUS, 4th Test: बीसीसीआई सचिव जय शाह की बड़ी घोषणा, भारतीय टीम को 5 करोड़ रुपये बोनस

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 19, 2021 1:52 PM

Open in App

India vs Australia, 4th Test: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के बेजोड़ प्रदर्शन की सराहना करते हुए उसके लिए पांच करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है।

भारत ने 3 विकेट से जीता मैच

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे और निर्णायक टेस्ट मुकाबले में 3 विकेट से मात दी। इसी के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर ली। ये गाबा में भारतीय टीम की पहली टेस्ट जीत रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इस मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इसके तुरंत बाद ट्वीट करके भारतीय टीम को बधाई दी और बोनस की घोषणा की। गांगुली ने ट्वीट किया, ‘‘उल्लेखनीय जीत। आस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करना भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिये पांच करोड़ रुपये बोनस की घोषणा की है। यह जीत किसी भी संख्या से बढ़कर है। टीम का प्रत्येक सदस्य बधाई का पात्र है।’’ 

जय शाह ने उनसे ठीक पहले ट्वीट किया, ‘‘बीसीसीआई ने टीम के लिये बोनस के तौर पर पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। यह भारतीय क्रिकेट के लिये विशेष क्षण हैं। टीम ने अपने जज्बे और कौशल का बेजोड़ नमूना पेश किया।’’

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजय शाहबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या