IND vs AUS, 4th ODI: रोहित-शिखर की जोड़ी ने इस मामले में तेंदुलकर-सहवाग को पछाड़ा

India vs Australia, 4th ODI: रोहित-शिखर सर्वाधिक रनों की साझेदारी के मामले में नंबर-2 स्थान पर आ चुके हैं। इस मामले में फिलहाल सचिन-गांगुली (8227) पहले स्थान पर काबिज हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2019 02:11 PM2019-03-10T14:11:33+5:302019-03-10T14:13:48+5:30

India vs Australia, 4th ODI: R SHARMA-S DHAWAN Most partnership runs for India (ODIs) | IND vs AUS, 4th ODI: रोहित-शिखर की जोड़ी ने इस मामले में तेंदुलकर-सहवाग को पछाड़ा

IND vs AUS, 4th ODI: रोहित-शिखर की जोड़ी ने इस मामले में तेंदुलकर-सहवाग को पछाड़ा

googleNewsNext

India vs Australia, 4th ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में 10 मार्च को रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे में सर्वाधिक रनों की साझेदारी के मामले में तेंदुलकर-सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। रोहित-शिखर सर्वाधिक रनों की साझेदारी के मामले में नंबर-2 स्थान पर आ चुके हैं। इस मामले में फिलहाल सचिन-गांगुली (8227) पहले स्थान पर काबिज हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने चार बदलाव करते हुए अंबाती रायुडू, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करते हुए नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ और एशटन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय जोड़ी:

8227 सचिन तेंदुलकर - सौरव गांगुली
4427 रोहित शर्मा - शिखर धवन (50*)
4387 सचिन तेंदुलकर - वीरेंद्र सहवाग
4332 राहुल द्रविड - सौरव गांगुली
4328 रोहित शर्मा - विराट कोहली

Open in app