IND vs AUS, 3rd Test: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 27वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलिया 338 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 8, 2021 09:36 IST2021-01-08T09:09:09+5:302021-01-08T09:36:01+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Steve Smith hit 27th Test century, Australia all out for 338 | IND vs AUS, 3rd Test: स्टीव स्मिथ ने जड़ा 27वां टेस्ट शतक, ऑस्ट्रेलिया 338 रन पर ऑलआउट

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 226 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच।स्टीव स्मिथ ने खेली 131 रन की शानदार पारी।ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। मेजबान टीम दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ऑलआउट हो गई। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें बराबरी पर है। इस मुकाबले को जीतने वाला देश शृंखला में लीड बना लेगा।

विल पुकोवस्की ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच में जड़ा अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रूप में जल्द झटका लगा। वॉर्नर अपने खाते में महज 5 रन ही जोड़ सके। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की ने मार्नस लैबुशेन के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। पुकोवस्की ने अपनी मेडन टेस्ट पारी में 62 रन बनाए।

स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए जुटाए 100 रन, जड़ा 27वां टेस्ट शतक

यहां से मार्नस लैबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन जुटाए। लैबुशेन (91) भले ही शतक से महज 9 रन दूर रह गए, लेकिन स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जरूर पूरा किया। वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 बाउंड्री की मदद से तेज 24 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया 338 रन पर ऑलआउट

इनके अलावा बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका। इनिंग का आखिरी विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने शानदार थ्रो कर रन आउट किया। स्मिथ ने 16 चौकों की मदद से 131 रन बनाए।

रवींद्र जडेजा ने झटके सर्वाधिक 4 विकेट

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा नवदीप सैनी-जसप्रीत बुमराह को 2-2, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट हाथ लगा।

Open in app