IND vs AUS, 3rd Test: रोहित शर्मा बने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'छक्कों का शतक' लगाने वाले पहले बल्लेबाज

आईपीएल में चोटिल होने के बाद एक बार फिर फिटनेस हासिल करने वाले रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट अपना पहला मैच खेल रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 08, 2021 11:37 AM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के 100 छक्के पूरे।रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध छक्कों का शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर।रोहित शर्मा समेत क्रिस गेल ही जड़ सके किसी टीम के खिलाफ 100 छक्के।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सभी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल मिलाकर 100 छक्के ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 'छक्कों का शतक' लगाने वाले पहले क्रिकेटर

रोहित शर्मा ने ये कारनामा भारत की पहली पारी के 16वें ओवर में किया। नाथन लियोन की दूसरी बॉल पर रोहित ने आसमानी शॉट खेला और इतिहास रच दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 

रोहित शर्मा टेस्ट करियर में अब तक 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

क्रिस गेल और रोहित शर्मा ही जड़े सके किसी देश के खिलाफ 100 सिक्स

खास बात ये है कि रोहित शर्मा के अलावा क्रिस गेल ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने किसी देश के खिलाफ छक्कों का शतक जड़ा हो। गेल इंग्लैंड के विरुद्ध अब तक 130 सिक्स ठोक चुके हैं।

रोहित शर्मा की शुभमन गिल के साथ 70 रन की साझेदारी

रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ 70 रन जोड़े। रोहित 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट दूसरे दिन शुक्रवार अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए। मेजबान टीम की तरफ से स्टीव स्मिथ ने 131, मार्नस लाबुशेन ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा नवदीप सैनी-जसप्रीत बुमराह को 2-2, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट हाथ लगा।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियारोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमस्टीव स्मिथमार्नस लाबुशेनरवींंद्र जडेजाजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या