IND vs AUS, 3rd Test: रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर, दूसरी पारी में भारत 10 बल्लेबाजों के साथ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत के लिए एक और बुरी खबर आई है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 10, 2021 10:23 IST2021-01-10T09:14:08+5:302021-01-10T10:23:29+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Ravindra Jadeja ruled out for six weeks with fractured thumb | IND vs AUS, 3rd Test: रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर, दूसरी पारी में भारत 10 बल्लेबाजों के साथ

रवींद्र जडेजा भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 1 शतक और 15 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Highlightsसिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए रवींद्र जडेजा।रवींद्र जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर।चोटिल रवींद्र जडेजा 6 हफ्तों के लिए बाहर।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को एक और झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जडेजा सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज के दौरान चोटिल हुए थे। इस दौरान उनके बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर आया और अब वह 6 हफ्तों के लिए टीम से बाहर हो चुके हैं।

रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड दौरे पर खेलना संदिग्ध

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "जडेजा को डिसलोकेशन और फ्रैक्चर हुआ है। वह लगभग अगले छह हफ्तों के लिए बाहर हो गए हैं और एक विशेषज्ञ की राय ली जाएगी अगर ऑलराउंडर को सर्जरी की जरूरत होगी जैसे ज्यादा केसों में होता है। रवींद्र जडेजा इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, इस पर विशेषज्ञ द्वारा चेक किए जाने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।"

 

रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में झटके थे सर्वाधिक विकेट

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 18 ओवर फेंके थे। इस दौरान उन्होंने 62 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसके अलावा जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अपना अहम योगदान दिया था। इस खिलाड़ी ने 37 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली थी।

ऋषभ पंत दूसरी पारी में उतरेंगे

सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के वक्त ऋषभ पंत भी चोटिल हुए थे। पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलते समय उनकी कोहनी में चोट लगी, जिसके बाद ऋद्धिमान साहा ने उनके स्थान पर दूसरी पारी में विकेटकीपिंग की।

भारत की परेशानियां बढ़ीं

इससे पहले ईशांत शर्मा (श्रृंखला शुरू होने से पहले), मोहम्मद शमी (हाथ की चोट), उमेश यादव (मांसपेशी की चोट),के एल राहुल (कलाई की चोट) चोटिल होने के कारण बाहर है जबकि कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर हैं।

Open in app