Highlightsसि़डनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक।रवींद्र जडेजा ने किया स्टीव स्मिथ को रन आउट।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्टीव स्मिथ के रन आउट का वीडियो।
India vs Australia, 3rd Test: भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। स्मिथ ने इस दौरान 226 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 131 रन बनाए। स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और उनके रूप में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट गिरा।
रवींद्र जडेजा ने किया डायरेक्टर थ्रो, स्टीव स्मिथ रन आउट
स्टीव स्मिथ 130 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और 11वें नंबर के बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ प्रत्येक गेंद को खेलने के मूड में थे लेकिन जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हुआ। जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद ली और इसे सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया। इसी के साथ स्मिथ रन आउट हो गए
रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ के ‘रन-आउट’ को बताया अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण प्रदर्शन
भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ को रन आउट करने को अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण प्रयास करार दिया है।
यह पूछने पर कि वह क्या देखना पसंद करेंगे, उन्होंने जो चार विकेट लिये या फिर यह रन आउट तो इस सीनियर ऑल राउंडर ने जवाब दिया, ‘‘मैं इस रन-आउट को ‘रिवाइंड’ (पीछे करना) करके ‘प्ले’ करूंगा क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा क्षण है जो आपको संतोष देता है। तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा।’’
ऑस्ट्रेलिया के पास 242 रन की लीड शेष
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 338 रन पर ऑलआउट हो गया, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन की समाप्ति तक 2 विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 242 रन की लीड शेष है। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 5 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद हैं।